30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना: 20 रुपये नहीं दिये तो पहले छात्र के पेट में मारी गोली, बाद में पान दुकानदार को ठोका, जानें पूरा मामला

सीसीटीवी में भागते हुए अपराधी की तस्वीर कैद हो गयी है. एक पेट्रोल पंप के कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हुई है. इधर अपराधी की बाइक पुलिस ने जब्त कर ली है. जब्त बाइक चोरी की है.

पटना. पत्रकार नगर में महज 20 रुपये के लिए सनकी अपराधी ने यूपीएससी की परीक्षा देने पटना आये राहुल ओझा को गोली मार दी. शनिवार की रात करीब 12.30 बजे बक्सर का राहुल ओझा ट्रेन राजेंद्र टर्मिनल पर उतरा था. यहां पहुंचने के बाद उसने पटना में रहने वाले दोस्त को फोन कर उसके रूम का लोकेशन लिया और उधर जा ही रहा था कि अचानक बाइक पर सवार छोटे कद का युवक आया और कट्टा तान कर कहा कि 20 रुपये दे…जल्दी. राहुल ने कहा चेंज नहीं है. राहुल के इतना कहने के बाद अपराधी ने उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की. राहुल ने जब विरोध किया तो अपराधी ने उसके पेट में सटा कर गोली मार दी और फरार हो गया. गोली लगने के बाद राहुल ने पेट पकड़े हुए पहले डायल 112 पर फोन किया और फिर पास के एक नजदीकी अस्पताल में घुस गया. वहां जाकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि मुझे गोली लगी है. जल्दी भर्ती करो. अस्पताल कर्मियों ने तुरंत राहुल को भर्ती कर दिया और पुलिस को सूचना दी.

गुटखा का पैसा मांगा तो गर्दन में मार दी गोली

यूपीएससी परीक्षार्थी राहुल ओझा को गोली मारने के बाद अपराधी पैशन प्रो बाइक से बहादुरपुर पेट्रोल पंप के पास भागा और वहां जाकर आरओबी के नीचे बाइक लगा साहिल की बनारसी पान दुकान में घुस गया. वहां जाते ही पहले गुटखा मांगा. गुटखा लेने के बाद अपराधी ने कहा 20 रुपये दो नहीं तो गोली मार देंगे. साहिल ने कहा गुटखा का पैसा दिया नहीं और उलटा हमसे ही पैसा मांग रहा है. इतना सुनते ही अपराधी ने दुकान में घुस कर साहिल के गर्दन में गोली मार दी. इसके बाद गल्ले से पैसा और साहिल का मोबाइल लेकर फरार हो गया.

12.45 में दुकान से निकले थे पिता, इसके बाद हो गयी हत्या

साहिल उर्फ राजा की दुकान से उसका चित्रगुप्त नगर स्थित घर करीब 500 मीटर ही दूर है. उसके पिता रात के करीब 12.45 बजे दुकान से घर के लिए निकले. गल्ला में रखा सारा पैसा एक झोला में रख कर वे घर चले गये और हर दिन की तरह राजा ने दुकान संभाल लिया. दुकान पर बैठे हुए कुछ ही मिनट गुजरे होंगे कि अपराधी ने राजा की हत्या कर उसका मोबाइल लूट लिया. रात 1.13 बजे अपराधी ने राजा का मोबाइल ऑफ कर दिया.

सीसीटीवी फुटेज में भागते दिखा अपराधी

घटना के बाद पत्रकारनगर के एसआइ ने बताया कि करीब आधा घंटे पहले वह यहीं से गुजरे थे. राजा के पिता दुकान पर थे और हमने उन्हें दुकान बंद करने की हिदायत दी और वहां से आगे बढ़ गये. घटना की जानकारी मिलते ही पत्रकार नगर थाने की पुलिस और वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर प्रभारी सिटी एसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि सीसीटीवी में भागते हुए अपराधी की तस्वीर कैद हो गयी है. एक पेट्रोल पंप के कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हुई है. इधर अपराधी की बाइक पुलिस ने जब्त कर ली है. जब्त बाइक चोरी की है. पुलिस आशंका जता रही है कि घटना को स्मैकियर ने अंजाम दिया है.

अपराधी की बाइक के पास खड़ी रह गयी पुलिस, गोली मार फरार हो गया अपराधी

जानकारी के अनुसार पत्रकार नगर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि यादव टिंबर के पास एक युवक को गोली मार दी गयी है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि घायल युवक निजी अस्पताल में भर्ती है. पुलिस इसके बाद जांच में जुट गयी. इसी दौरान पुलिस एक गाड़ी जांच करते-करते आरओबी के नीचे पहुंच गयी, जहां अपराधी बाइक लगा पान दुकान में घुसा था. जांच के दौरान पुलिस की नजर पान दुकान पर पड़ी और वहां से एक लड़के को भागते दिखा. पुलिस पीछा करने के लिए दौड़ी ही थी कि वह तेजी से फरार हो गया.

Also Read: बिहार में औद्योगिक शेड्स निर्माण ने पकड़ी रफ्तार, अगले माह से आवंटन प्रक्रिया होगी शुरू
पत्रकारनगर इलाके में बढ़ीं आपराधिक घटनाएं

  • 15 मई काे कुख्यात भाेला राय की हत्या

15 मई काे जमीन विवाद में अपराधियाें ने पत्रकारनगर थाना के याेगीपुर नहर के पास कुख्यात भाेला राय की हत्या कर दी. दाे शूटराें ने सुबह में वारदात काे अंजाम दिया. दाेनाें शूटराें के फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हाे गये पर अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई.

  • 20 मई काे पत्रकारनगर थाना के सिपाही काे मार दी गाेली

20 मई काे दाेपहर में पत्रकारनगर थाना के काली मंदिर राेड के पास अपराधियाें ने वाहन चेकिंग के दाैरान इसी थाना के सिपाही रामवतार काे गाेली मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद अपराधियों ने अपनी बाइक छाेड़ दी और दूसरे की स्कूटी लेकर फरार हाे गये. पुलिस को अपराधियाें के फुटेज भी मिले हैं, पर अभी तक वह किसी को पकड़ नहीं सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें