संवाददाता, पटना एमबीबीएस व बीडीएस में एडमिशन को लेकर मेडिकल काउंसेलिंग कमिटी (एमसीसी) नीट यूजी काउंसेलिंग प्रक्रिया जारी है. एमसीसी ने एक नोटिस जारी किया है, जिसमें उम्मीदवारों को राहत देते हुए पहले राउंड में रिपोर्ट की गयी सीट से बिना सिक्योरिटी डिपॉजिट जब्त हुए इस्तीफा देने की अनुमति दी गयी है. मेडिकल काउंसेलिंग कमिटी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवार 25 अगस्त शाम पांच बजे तक अपनी सीट छोड़ सकते हैं. इस दौरान उम्मीदवार को आवंटित कॉलेज में खुद आकर रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा. एमसीसी ने साफ किया है कि उम्मीदवार का इस्तीफा तभी मान्य होगा जब आवंटित कॉलेज इसे एमसीसी द्वारा उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन पोर्टल के जरिये दर्ज करेगा. अगर कॉलेज ऑनलाइन पोर्टल पर इस्तीफा अपलोड नहीं करता है, तो उम्मीदवार का त्यागपत्र ‘अमान्य’ माना जायेगा. मौजूदा शैक्षणिक सत्र (2025–26) में एमबीबीएस और पीजी दोनों स्तरों पर लगभग आठ हजार नयी मेडिकल सीटें जोड़ी जा सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

