संवाददाता, पटना विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर पटना वीमेंस कॉलेज में एक सत्र का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर जागरूकता बढ़ाना और आत्महत्या की रोकथाम के लिए आवश्यक जानकारी देना था. कार्यक्रम की शुरुआत में, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ तापशी भट्टाचार्जी ने आइजीआइएमएस के मनोरोग विभागाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार का स्वागत कर किया. इसके बाद, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष और वेलनेस्ट क्लब की समन्वयक डॉ नूपुर सिन्हा ने स्वागत भाषण दिया. डॉ मृदुल मिश्रा ने कार्यक्रम की थीम मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी शर्मिंदगी को खत्म करने के लिए चुप्पी तोड़ने पर प्रकाश डाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

