26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना जू में मंत्री डॉ सुनील कुमार ने जनभागीदारी का दिया संदेश, पौधारोपण के लिए किया प्रेरित

World Environment Day: बिहार सरकार के मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरणीय चेतना बढ़ाने में युवाओं की भूमिका को सराहा. उन्होंने कहा कि अगर हर नागरिक प्रतिदिन एक घंटा पर्यावरण को दे, तो बिहार फिर से गौरवशाली बन सकता है.

World Environment Day: पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार के मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पटना जू परिसर में पर्यावरण गीत, हरित बिहार बनाएंगे, नया बिहार बनाएंगे का विधिवत लोकार्पण मीडिया, यूट्यूबर, सोशल मीडिया, इन्फ़्ल्युएन्सर और पत्रकारों के समक्ष किया. इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले ऑक्सीजन मैन राजेश कुमार को अपने कोष से 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी और पर्यावरणीय चेतना बढ़ाने में युवाओं की भूमिका को सराहा. इस अवसर पर जू परिसर में मंत्री और मुख्य सचिव की ओर से लक्ष्मी तरु (सिंदूर) के दो पौधों को लगाया गया.

लोगों को पौधारोपण करने के लिए किया प्रेरित

डॉ सुनील कुमार मंत्री ने कहा कि राज्य में हरियाली मिशन, जल-जीवन-हरियाली और एक घंटा पर्यावरण के नाम जैसे अभियानों से हर वर्ग को जोड़ा गया है. बिहार सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए मंत्री ने बताया कि 2004 में राज्य का वन क्षेत्र मात्र 7.62% था, जो अब बढ़कर 15.05% हो गया है, और 2028 तक इसे 17% तक ले जाने का लक्ष्य है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पेड़ मां के नाम पहल को भी याद करते हुए लोगों से अपील की कि वे अपने माता-पिता, परिवार या पड़ोसियों के नाम पर पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा में भागीदार बनें. उन्होंने कहा कि अगर हर नागरिक प्रतिदिन एक घंटा पर्यावरण को दे, तो बिहार फिर से गौरवशाली बन सकता है.

पर्यावरण संरक्षण में लोगों के छोटे-छोटे प्रयास अहम

कार्यक्रम में विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं, बल्कि जन-सहयोग और व्यक्तिगत पहल जरूरी है. उन्होंने दैनिक जीवन में प्लास्टिक के उपयोग में कमी और पर्यावरण-अनुकूल विकल्प अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पर्यावरण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. सरकार नीतियां बनाती है, लेकिन हमें अपनी दिनचर्या में छोटे-छोटे बदलाव लाने होंगे- जैसे प्लास्टिक का कम उपयोग और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प अपनाना. अगर हम मिलकर छोटे प्रयास करें, तो पर्यावरण को सुंदर, सुरक्षित और स्वस्थ बना सकते हैं. वन विभाग द्वारा इस अवसर पर प्रेरणादायक वीडियो और गीत तैयार किया गया, जो आम जनता को विशेष रूप से अवकाश के दिनों में भी पर्यावरण के प्रति सक्रिय रहने को प्रेरित करेगा. विषय प्रवेश और स्वागत संबोधन विभाग के पीसीसीएफ प्रभात कुमार गुप्ता ने किया. कार्यक्रम में भारत ज्योति, अरविंदर सिंह, अभय कुमार सिंह, सुरेन्द्र सिंह, गौरव ओझा और जू निदेशक हेमंत पाटिल उपस्थित रहे. धन्यवाद ज्ञापन अभय कुमार द्वेदी ने दिया.

पटना में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में 4570 पौधे लगाये गये

पटना जिले में सभी 309 पांचायतों में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत हुई. अभियान में 4570 पौधे लगाये गये. इसमें आम, कटहल, बरगद, पीपल, महोगनी, आंवला आदि पौधे लगाये गये. जल जीवन हरियाली मिशन के तहत पटना जिले में इसकी शुरुआत मनेर प्रखंड के सराय पंचायत से की गयी. मनरेगा की अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह आयुक्त अभिलाषा कुमारी शर्मा ने पौधे लगाये. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ व संतुलित रखने के लिए पौधे लगाना आवश्यक है. इससे हरियाली भी बढ़ेगी. वहीं डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने भी कलेक्ट्रेट परिसर में पौधे लगा कर अभियान का शुभारंभ किया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष अंजु देवी ने भी पौधारोपण किया. मनेर के सराय पंचायत में पटना जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा विजय कुमार सिंह, सराय पंचायत के मुखिया, मनेर प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी, जीविका दीदी सहित स्थानीय लोगों के अलावा स्कूली बच्चे शामिल हुए. जिले में जल जीवन हरियाली मिशन के तहत “एक पेड़ मां के नाम’ अभियान सितंबर तक चलेगा. अभियान के तहत पौधे को देखरेख करने का संकल्प भी दिलाया गया.

बिंद टोली स्लम क्षेत्र में पौधे लगाये गये

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में बैपटिस्ट चर्च, लोदीपुर, पटना के सौजन्य से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन बिंद टोली स्लम क्षेत्र में किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना, स्वच्छ, हरित और स्वस्थ समाज के निर्माण को प्रेरित करना था. इस अवसर पर ग्राम पंचायत के मुखिया जिदु महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने पहला पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने लोगों से अपील की कि प्रकृति के संतुलन को बनाये रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए. उन्होंने कहा वृक्षारोपण न केवल सामाजिक जिम्मेदारी है, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए हमारी ओर से दिया गया उपहार भी है. इस आयोजन में कुल 75 लोगों ने भाग लिया और 50 फलदार और छायादार पौधे लगाये गये. स्थानीय युवाओं, बच्चों और महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान जागरूकता शपथ का आयोजन किया गया. यह आयोजन समाज के उन वर्गों तक पर्यावरण चेतना पहुंचाने का सफल प्रयास था, जो अक्सर इस प्रकार की पहलों से वंचित रह जाते हैं. बैपटिस्ट चर्च के सचिव अमर आरोन, इंजीनियर अश्विनी कुमार, पुरोहित रवि दास ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया.

गंगा देवी कॉलेज : छात्राओं ने किया पौधारोपण

गंगा देवी महिला कॉलेज के एनएसएस और सेहत केंद्र इकाई के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्राओं ने कॉलेज के प्रांगण में सफाई की, प्लास्टिक आदि जैसे कचरे को हटाया और आम, नीबू, अमरूद और केना आदि के पौधे लगाये. कार्यक्रम कॉलेज की प्राचार्या प्रो रिमझिम शील के संरक्षण में हुआ. विश्व पर्यावरण दिवस पर छात्राओं के बीच पर्यावरण को कैसे संरक्षित करें,प्लास्टिक के उपयोग से किस प्रकार बचें, अपने आस पास हरियाली बनाये रखें आदि जैसे संदेश साझा किया गया. इस अवसर पर कॉलेज की बर्सर डॉ सजला शिल्पी, इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रमांशी जयदेव और डॉ उर्वशी गौतम, डॉ विद्या, डॉ रेणु कुमारी उपस्थित रहीं. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ दीक्षा सिंह ने किया.

मगध महिला कॉलेज में किया गया पौधारोपण

मगध महिला कॉलेज के इको क्लब और सेहत केंद्र ने पर्यावरण के प्रति अधिक पारिस्थितिक जिम्मेदारी पैदा करने के लिए संयुक्त रूप से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया. इस अवसर पौधारोपण अभियान चलाया गया. कॉलेज के शिक्षकों, छात्राओं और कर्मचारियों ने प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और पर्यावरण को भावी पीढ़ियों के लिए सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त रखने की शपथ ली. प्राचार्य प्रो नमिता कुमारी ने ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन से पर्यावरण की रक्षा करने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस 2025 की थीम प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें पर भी चर्चा की. उन्होंने मिशन लाइफ की थीम ‘सिंगल यूज प्लास्टिक को न कहें’ के बारे में विस्तार से बताया, जो इस वर्ष के विश्व पर्यावरण दिवस समारोह के संदेश को पुष्ट करता है. डॉ एसडी यादव, डॉ अर्चना जायसवाल और कॉलेज के अन्य शिक्षकों ने कॉलेज परिसर के अंदर पौधे लगाये और बगीचे में पानी डाला. कार्यक्रम का संचालन कॉलेज की इको क्लब समन्वयक डॉ अर्चना कुमारी और मनोविज्ञान विभाग से सेहत केंद्र की नोडल अधिकारी निधि सिंह ने किया.

विश्व पर्यावरण दिवस पर शिवाजी पार्क से निकाली गयी जागरुकता रैली

पार्क प्रक्षेत्र 2 की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन शिवाजी पार्क में किया गया. प्लास्टिक के उपयोग से होने वाली क्षति के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने और प्लास्टिक का उपयोग न करने का संदेश देते हुए जनजागरण रैली निकाली गयी. रैली शिवाजी पार्क से शुरु होकर कंकड़बाग क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस शिवाजी पार्क में संपन्न हुई. इसके बाद पार्क में आये लोगों और बच्चों ने पौधारोपण किया.

Also Read: बिहार में आंधी-पानी के आसार खत्म, अगले चार दिन तक आसमान से बरसेगी आग, IMD ने किया अलर्ट जारी

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
Journalist with more than 08 years of experience in Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel