संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के वाणिज्य विभाग ने हाल ही में शिक्षकों के लिए आयकर रिटर्न: दाखिला प्रक्रिया और अनुपालन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को आयकर रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया, कर कटौती, और विभिन्न कर बचत प्रावधानों की जानकारी देना था. कार्यशाला में मुख्य वक्ता के तौर पर सीए रवि शंकर दुबे और सीए चिरंतन भट्टाचार्य थे. वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुफिया फातिमा ने विषय वस्तु पर प्रकाश डाला. सीए चिरंतन भट्टाचार्य ने आयकर की बुनियादी बातें, अनुपालन आवश्यकताओं और भारत में पुरानी और नयी कर प्रणालियों के बीच के अंतर को समझाया. सीए रवि शंकर दुबे ने आयकर रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया पर व्यावहारिक जानकारी दी और प्रतिभागियों को सीधे प्रशिक्षण प्रदान किया, जिससे उन्हें अनुपालन की आवश्यकताओं को समझने में मदद मिली.इस सत्र में,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

