संवाददाता, पटना
शहर के घुड़दौड़ रोड स्थित नये रीजनल ऑफिस में 27 अगस्त से विभागीय कार्य शुरू कर दिया जायेगा. नये भवन में शिफ्टिंग की तैयारी काफी तेजी से की जा रही है. रीजनल हेड गोपाल लाल यादव ने बताया कि 27 अगस्त से नये भवन में कार्य शुरू कर दिया जायेगा. नये भवन में बोर्ड से संबंधित विभिन्न कार्यों का निबटारा किया जायेगा. सीबीएसइ का नया क्षेत्रीय कार्यालय 2.4 एकड़ एरिया में फैला है. इस दो मंजिला भवन में अत्याधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है. नये भवन को 47.5 करोड़ रुपये की लगात से तैयार किया गया है. नये भवन में बोर्ड से जुड़े कार्यों के लिए अलग-अलग आठ काउंटर बनाये गये हैं. इसके साथ ही शिक्षकों के लिए अत्याधुनिक कॉन्फ्रेंस हॉल ट्रेनिंग एरिया भी बनाया गया है. नये भवन में लोगों की सुविधा के लिए दो हाइस्पीड लिफ्ट भी लगायी गयी है. इसके साथ ही शिक्षकों की सुविधा के लिए आधुनिक लाइब्रेरी की भी व्यवस्था की गयी है. कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए नये भवन में व्यायामशाला को भी स्थापित किया गया है. नये भवन में कर्मियों और अभिभावकों की गाड़ियों की पार्किंग की भी शानदार व्यवस्था की गयी है. बेली रोड स्थित पुराने कार्यालय में अभिभावकों को गाड़ियां पार्क करने में काफी परेशानी होती थी. नये भवन में उत्तर पुस्तिका रखने के लिए अलग से कक्ष बनाया गया है. इससे पहले बोर्ड की ओर से विभिन्न स्कूलों में उत्तरपुस्तिका रखने की व्यवस्था की जाती थी. इसके साथ ही नये भवन में विभिन्न पदाधिकारियों के लिए अलग-अलग चैंबर बनाये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

