संवाददाता, पटना
पटना वीमेंस कॉलेज के इको टास्क फोर्स और जूलॉजी विभाग ने ””सृष्टि इन्वायरमेंट क्लब”” के साथ मिलकर संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) में एक ””इको टूर”” का आयोजन किया. इसका उद्देश्य छात्राओं को प्रकृति से जोड़ना और पर्यावरण के प्रति उनकी जिम्मेदारी को बढ़ाना था. इस इको टूर में दोनों क्लबों के कुल 40 उत्साही स्टूडेंट ने भाग लिया, जिनके साथ सिस्टर एम लुवीना एसी भी मौजूद थीं. छात्राओं को इको टास्क फोर्स की सदस्य रुकैय्या फातिमा, मुस्कान भारती और सिमरन सिंह के साथ-साथ संजय गांधी जैविक उद्यान के स्वयंसेवकों ने मार्गदर्शन दिया. उन्होंने प्रतिभागियों के साथ अपनी विशेषज्ञता और पारिस्थितिकीय ज्ञान को साझा किया.जानवरों और पौधों के बारे में मिली जानकारी
छात्राओं ने चिड़ियाघर में 3डी वाइल्डलाइफ हॉल, नेचर लाइब्रेरी और बर्ड एन्क्लोजर का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रकार के देशी और विदेशी जानवरों और पौधों के पारिस्थितिक महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की. उन्होंने बंगाल टाइगर, सफेद बाघ, तेंदुआ, जिराफ, विशाल गिलहरी और कई सरीसृपों को करीब से देखा. इस अनुभव ने न केवल उनके वन्यजीवों के ज्ञान को बढ़ाया, बल्कि पर्यावरण के प्रति उनकी जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूत किया. इस कार्यक्रम का समन्वय डॉ. सुमित रंजन, सचिव, इको टास्क फोर्स ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

