संवाददाता, पटना
पटना वीमेंस कॉलेज में चल रहे विज्ञान उत्सव 2025 में गुरुवार को विविध प्रतियोगिताओं व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य नवाचार, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सतत विकास को प्रोत्साहित करना था. इस आयोजन के तहत विभिन्न विभागों की ओर से चार प्रमुख प्रतियोगिताओं का संचालन किया गया. विज्ञान संकाय की ओर से एप डेवलपमेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सस्टेनेबल डेवलपमेंट में तकनीक का योगदान विषय था. इस प्रतियोगिता का संयुक्त आयोजन कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए), डेटा साइंस व एनालिटिक्स और एआइ और एमएल विभागों की ओर से किया गया. इसमें 14 टीमों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनम कुमारी व अंजलि आनंद (एमसीए, पीडब्ल्यूसी), द्वितीय स्थान शिवानी कुमारी (बीसीए, पीडब्ल्यूसी) और तृतीय स्थान श्रेया गुप्ता व मुस्कान शेखर (बीसीए, पीडब्ल्यूसी) को मिला.हर्बल उत्पाद की प्रतियोगिता व प्रदर्शनी
वनस्पति विज्ञान विभाग की ओर से हर्बल उत्पाद की प्रतियोगिता व प्रदर्शनी का आयोजन ओपन एयर स्टेज हॉल में आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का संयोजन डॉ हीना नाज थी. छात्राओं ने हर्बल कंडीशनर, लिप बाम, साबुन, हर्बल शैंपू, फेस क्रीम, हर्बल हेयर ऑयल, हर्बल फूड कलर आदि उत्पादों को बनाने के साथ इसकी विधि को भी बताया. कॉलेज और अन्य संस्थानों के 15 समूहों ने भाग लिया, जिसके जज डॉ ऋतु नारायण (एलएन मिश्रा संस्थान, पटना), डॉ पल्लवी अंबरीश कुमार (विभागाध्यक्ष, बीबीए, पीडब्ल्यूसी) और गीतांजलि चौधरी (सहायक प्रोफेसर, फैशन डिजाइनिंग, पीडब्ल्यूसी) थीं.दो दिवसीय मशरूम कुकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
जैव प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता, प्रदर्शनी में पीजी दूसरे सेमेस्टर और यूजी चौथे सेमेस्टर की छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में पटना वीमेंस कॉलेज और बीएन कॉलेज की 17 टीमों ने सहभागिता की, जिनके द्वारा मशरूम आधारित व्यंजनों और उनके पोषण संबंधी महत्व को प्रस्तुत किया गया. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ जरीन फातिमा, डॉ निशा कुमारी और डॉ शाजिया रहमान रहे. कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ आरती कुमारी, डॉ प्रेमलता कुमारी, डॉ आलोक रंजन और डॉ विवेक राज के मार्गदर्शन में हुआ.स्टार्टअप पर प्रतियोगिता का आयोजन
रसायन विज्ञान विभाग की ओर से जीरो वेस्ट के जरिये सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर आधारित स्टार्टअप पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें छात्रों ने इसी विषय पर अपने अभिनव स्टार्टअप विचार प्रस्तुत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

