Patna News: पटना में फुलवारी शरीफ के परसा बाजार थाना क्षेत्र के पुनपुन नदी में सोमवार की शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई. लक्ष्मण झूला के पास झाड़ियों में स्थानीय लोगों ने एक महिला का शव देखा. शव पानी में फंसा हुआ था और काफी पुराना प्रतीत हो रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही परसा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
5-6 दिन पुराना बताया जा रहा शव
पुलिस ने प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया कि महिला की मौत करीब 5 से 6 दिन पहले हुई होगी. शव काफी सड़-गल चुका है, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है. आशंका जताई जा रही है कि यह शव कहीं दूसरी जगह से बहकर पुनपुन नदी में आ गया और झाड़ियों में फंस गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस नदी से पूर्व में भी कई बार अज्ञात शव बरामद हो चुके हैं.
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
परसा बाजार थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि महिला की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है. शव की स्थिति इतनी खराब है कि चेहरे के आधार पर पहचान कर पाना संभव नहीं है. मौत का कारण भी फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि महिला की मौत किन परिस्थितियों में हुई.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अब आसपास के थानों और गुमशुदगी रजिस्टर में दर्ज रिपोर्ट्स को खंगाल रही है. ताकि शव की पहचान हो सके और परिजनों तक इसकी जानकारी पहुंचाई जा सके. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है चाहे मामला हत्या का हो या फिर आत्महत्या का. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पुनपुन नदी क्षेत्र में नियमित गश्ती बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके.
Also Read: 30 साल से एक्टिव क्रिमिनल पटना में पकड़ा गया, पुलिस ने हथियार और पुराने नोट के साथ धर-दबोचा

