:: डिप्टी सीएम ने माताओं-बहनों से शांतिपूर्ण बंद को सफल बनाने की अपील की:: गाली-गलौज यात्रा से राज्य का माहौल बिगड़ा बिहारी अस्मिता का अपमान हुआ संवाददाता,पटना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए महिला मोर्चा की ओर से गुरुवार को आहूत बिहार बंद को व्यापक समर्थन मिलेगा. उन्होंने आम लोगों, विशेष कर माताओं-बहनों से अपील की कि वे इस बंद को सफल बनाकर मां की गाली देने वालों की राजनीति को मुंहतोड जवाब दें. श्री चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी की 13 दिन की वोटर अधिकार यात्रा ऐसी घटिया गाली-गलौज यात्रा थी, जिससे राज्य का माहौल बिगड़ा और बिहारी अस्मिता का अपमान किया. उन्होंने कहा कि बिहार बंद कांग्रेस-राजद की गालियों और बिहार के अपमान का ऐसा शांतिपूर्ण विरोध होगा, जिसका संदेश देश-भर में जायेगा. श्री चौधरी ने कहा कि दरभंगा में राजद-कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत माता को अपशब्द कह कर लालू परिवार की सत्ता के उस काले दौर की याद दिलायी गयी, जब बिहार में दहशत का माहौल था. उन्होंने कहा कि 2005 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतत्व में एनडीए की सरकार बनने के बाद से बिहार तेजी बदला और विकसित हुआ है. अब राज्य की जनता बूथ लूट, अपहरण, हत्या-बलात्कार और पलायन को मजबूर करने वाले वे दिन कभी लौटने नहीं देगी. इस बार एनडीए 200 से अधिक सीटों पर जनादेश प्राप्त करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

