17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कीचड़ फेंकेंगे, तभी तो खिलेगा कमल…

विधान परिषद की दूसरी पाली में मंगलवार को विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच व्यंग्य बाण खूब चले.

संवाददाता,पटना विधान परिषद की दूसरी पाली में मंगलवार को विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच व्यंग्य बाण खूब चले. चारा घोटाला, पूर्णिया का कथित गन विवाद, सृजन घोटाला,भ्रष्टाचार आदि के आधार पर पक्ष-विपक्ष ने एक दूसरे पर खूब तीर चलाये. इस दौरान कभी विधान पार्षद हंसते दिखायी दिये , तो कभी उनकी त्योरियां चढ़ती देखी गयीं. राहत की बात यह दिखी कि सभी ने संयम बरता. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जब विनियोग विधेयक पर जवाब दे रहे थे तो विपक्षी विधान पार्षदों ने कुछ छींटाकशी की. इस पर सम्राट चौधरी ने राजद के कार्यकाल पर टिप्पणी कर डाली. विपक्षी एमएलसी ने कहा कि आप कीचड़ मत उछालिये. बात निकलेगी तो दूर तक जायेगी. इस पर सम्राट चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि ”””” कीचड़ फेंकेंगे तभी तो कमल खिलेगा.”””” कटाक्ष यहीं खत्म नहीं हुए. श्री चौधरी ने कहा कि इनके (राजद) नेता ने पूरे जीवन में 50 रन नहीं बनाये. हमारे नेता नीतीश कुमार 50 लाख नौकरी देने जा रहे हैं. उन्होंने कटाक्ष किया कि जिस पार्टी के नेता मंत्री बनाने के लिए जमीन लिखवा लेते हों, वह अब भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोल रहे हैं. इस दौरान सदन में खूब ठहाके गूंजे. विरोध के स्वर भी ऊंचे हुए. विपक्ष ने सृजन घोटाले और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा. खासतौर पर सुनील कुमार ने सख्त तेवर अपनाये. बाद में विपक्ष सदन से वाकआउट कर गया. श्री चौधरी ने और भी कटाक्ष किये. विनियोग विधेयक पर नीरज कुमार ने बोलते हुए पशुपालन घोटाले का जिक्र करना चाहा, तो सुनील कुमार सिंह ने आपत्ति दर्ज करायी कि यह विनियोग पर नहीं , बल्कि व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं. सभापति अवधेश नारायण सिंह ने नीरज कुमार को हिदायत दी कि वह विषय पर बोलें. इसी दौरान सभापति ने अपने अंदाज में कटाक्ष करते हुए कहा कि ”””” यह हम सब के लिए खुशी की बात है कि सुनील बाबू शिक्षा दे रहे हैं!”””” इस पर सदन में हंसी छा गयी. स्वयं सुनील सिंह मुस्करा गये. जब सुनील सिंह ने खुद बोलना शुरू किया, तो कहा कि इस सदन में सबसे आज्ञाकारी मैं ही हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel