दरभंगा में एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार का विकास तेजी से हो रहा है. इसमें केंद्र से काफी सहायता मिल रही है. बिहार और आगे बढ़ेगा तथा देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने हर क्षेत्र के विकास और हर तबके के उत्थान के लिए काफी काम किया है. इससे अब प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम है. पार्टी के कुछ लोगों की गड़बड़ी के कारण हम दो बार इधर से उधर चले गये लेकिन अब ऐसा कभी नहीं होगा. उन्होंने एनडीए का नाम लिये बिना कहा कि शुरू से ही हमलोग एक साथ मिलकर बिहार को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं. आगे भी हमलोग एकजुट रहकर आप सभी के सहयोग से बिहार को और आगे बढ़ायेंगे. मुख्यमंत्री ने यह बातें शुक्रवार को दरभंगा में एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में कहीं. इस कार्यक्रम को जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने भी संबोधित किया. ये रहे मौजूद : इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री सह दरभंगा जिला के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय, राज्यसभा सांसद सह जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, विधायक अमन भूषण हजारी, विधायक विनय कुमार चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

