कहा, बिहार में चुनाव से पहले एसआइआर का हमला
संवाददाता, पटना
बिहार विधान परिषद के सभागार में नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गनाइजेशन नैक्डोर की ओर से पाटलिपुत्र दलित सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में बिहार के अलावा दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्यपदेश, राजस्थान से सैकड़ों की संख्या में दलित प्रतिनिधियों ने भाग लिया. मौके पर माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार में चुनाव से पहले एस आइ आर का हमला. वोट के अधिकार की रक्षा के लिए लड़ाई हम लड़ रहे हैं और इसे जीतना है. डॉ भीमराव आंबेडकर के वर्ष 1927 के पानी सत्याग्रह और मनु स्मृति को जलाने की घटनाओं से लेकर संविधान निर्माण की पूरी प्रक्रिया तक के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला और इन्हें दो बड़ी उपलब्धियां बताया. कहा कि वर्ष 1936 में जाति उन्मूलन का नारा समग्र मुक्ति के लिए समाज को बदल देने का नारा था. वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी ही ऐसी पार्टी है, जो दलित समाज के उत्थान व विकास की बात करती है. सरकार बनी, तो दलित समाज की सुविधाओं और विकास में इजाफा किया जायेगा. वहीं नैक्डोर के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक भारती ने कहा कि आज भी बिहार जैसे राज्य में दलित हाशिये पर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

