केंद्रीय मंत्री ने ऑनलाइन की प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-जलछाजन विकास 2.0 की समीक्षा संवाददाता, पटना केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-जलछाजन विकास 2.0 वर्षा आधारित क्षेत्र के लिए वरदान है. यह ऐसे क्षेत्र की तस्वीर बदल सकती है. अगले पांच वर्षों के लिए नयी योजना जलछाजन विकास 3.0 की तैयारी हमें अभी से शुरू करनी चाहिए. साथ ही चालू योजना में शत-प्रतिशत खर्च सुनिश्चित किया जाना चाहिए. इससे आगामी योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा. केंद्रीय मंत्री ने यह बातें गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-जलछाजन विकास 2.0 की समीक्षा बैठक में कहीं. इस दौरान उप मुख्यमंत्री-सह-कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-जलछाजन विकास 2.0 के अंतर्गत हमारे राज्य के 18 जिलों में 35 परियोजनाएं चल रही हैं. इस योजना के तहत कुल एक लाख 71 हजार 600 हेक्टेयर भूमि का उपचार किया जा रहा है. इस योजना से वर्षा सिंचित क्षेत्रों में मृदा एवं जल संरक्षण कार्य करने से हमारे किसानों को अत्याधिक लाभ हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

