22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरा, सीवान, सासाराम और औरंगाबाद में होगी जलापूर्ति, 1648.27 करोड़ मंजूर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में अमृत योजना 2.0 के तहत राज्य के चार शहरों में जलापूर्ति और सीवेज कार्य के लिए 1648.27 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है.

कैबिनेट की बैठक संवाददाता,पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में अमृत योजना 2.0 के तहत राज्य के चार शहरों में जलापूर्ति और सीवेज कार्य के लिए 1648.27 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है. इसमें आरा, सीवान, सासाराम और औरंगाबाद शहर शामिल हैं. इनमें से तीन शहर आरा, सीवान और सासाराम में जलापूर्ति योजनाओं के विस्तार की मंजूरी मिली है. इसके तहत आरा में जलापूर्ति परियोजना के लिए 138 करोड़ 26 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी है. इस राशि से आरा जलापूर्ति योजना के तहत 14664 घरों के लिए 11 ट्यूबवेल, 11 क्लोरीनेटर प्रणाली के साथ पंप हाउस, चार जलमीनार, चार जलमीनार कैंपस, 6.200 किलोमीटर राइजिंग मेन और 185.060 किलोमीटर जल वितरण नेटवर्क का कार्य किया जायेगा. सीवान जलापूर्ति परियोजना के लिए 113 करोड़ 28 लाख की राशि से 20662 घरों के लिए सात ट्यूबेल, सात क्लोरीनेटर प्रणाली केसाथ पंप हाउस, छह जल मीनार, छह जलमीनार कैंपस, 1.300 किमी राइजिंग मेन और 158.470 किमी जल वितरण नेटवर्क खड़ा किया जायेगा. सासाराम जलापूर्ति परियोजना के लिए 76 करोड़ 44 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी है. इस राशि से शहर के 11036 घरों के लिए तीन जल मीनार, तीन जलमीनार कैंपस, पांच किलोमीटर राइजिंग मेन और 117.390 किमी जल वितरण नेटवर्क तैयार किया जायेगा. पटना जिला के नगर परिषद फुलवारीशरीफ, दानापुर व खगोल का क्षेत्र विस्तार पटना जिले का नगर परिषद फुलवारीशरीफ, नगर परिषद दानापुर और नगर परिषद खगौल के आसपास के गांवों को नगरपालिका क्षेत्र में शामिल करते हुए तीनों का क्षेत्र विस्तार किया गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए नगर परिषद फुलवारीशरीफ के तहत ग्राम पंचायत कुरकुरी(36), भुसौला दानापुर (40), नोहसा (38), नवादा (39), उत्तर में सैदपुरा (51), सबजपुरा (53), शरीलपुर (54), (दानापुर अंचल) को शामिल किया गया है. इसकी चौहद्दी में दक्षिण में आलमपुर गोनपुरा (68), हिंदुनी (37), इस्माईलपुर ढ़िबड़ा (69), पूरब में पहाड़पुर (14), बेऊर (33), बेतौड़ा (94), चिलबिल्ली (93) और पश्चिम में मोहम्मदपुर कोरजी (41), कोरजी (42) और मुरादपुर (53 को शामिल किया गया है. नये क्षेत्रों के विस्तार होने से प्रस्तावित क्षेत्र का क्षेत्रफल 16.51 वर्ग किलोमीटर हो जायेगा और नगरपालिका क्षेत्र की जनसंख्या (2011 के अनुसार) 113594 हो जायेगी. कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डा एस सिद्धार्थ ने बताया कि इसी प्रकार से नगर परिषद खगौल में सैदपुरा (51), आदमपुर कला (40), आदमपुर खुर्द (39), संदलपुर (43), बड़ी खगौल (49) के अलावा आंशिक ग्राम लखनी बिगहा (41), मुस्तफापुर (36), आशोपुर (34) और सरारी (44) को शामिल किया गया है. इसके उत्तर में मुस्तफापुर, आशोपुर, नसीरपुर, उसरीकला, दक्षिण में महम्मदपुर, दानापुर, नवादा, पूरब में पटना नगर निगम, नोहसा और पश्चिम में सरारी और गोरगावां है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद दानापुर निजामत में फरीदनपुर, मैनपुरा, जमसौत (आंशिक), ढिबरा, कोथवां, मुस्तफापुर (आंशिक), बबक्कपुर, आशोपुर (आंशिक और नसीरपुर शामिल किये गये हैं. इसकी चौहद्दी में उत्तर में बाढ़ सुरक्षा बांध गंगा नदी (थाना नंबर 01, 17, 21, 28 एवं 96), दक्षिण में नगर परिषद खगौल आदमपुर खुर्द, आदमपुर, लखनीबिगहा, बदलपुरा, छोटी खगौल, मुस्तफापुर, आशोपुर, संदपुर, चकदाउद, छितनावा, पूरब में पटना कैनाल-दीघा, सिकंदरपुर, रूकनपुरा, जलालपुर, हदसपुरा, धनौत, पश्चिम में दानापुर उसरी सड़क-जसमौत, मोबारकपुर, छितनावां है. नये क्षेत्र के विस्तार होने से इसका क्षेत्रफल अब 23.14 वर्ग किलोमीटर में हो जायेगा और इसकी जनसंख्या 2011 के आधार पर कुल 195564 हो जायेगी. औरंगाबाद, सीवान और सासाराम में सीवरेज नेटवर्क होंगे विकसित औरंगाबाद में 196 किमी सीवरेज नेटवर्क परियोजना के लिए 497 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया है. इससे 30 वार्डों के 24000 घरों को सीवरेज नेटवर्क से जोड़ा जायेगा. साथ ही आठ पंपिंग स्टेशन भी स्थापित किये जायेंगे. सीवान में 128 किमी सीवरेज नेटवर्क के लिए 367 करोड़ की स्वीकृति दी गयी. इससे 25 वार्ड के 29 हजार 555 घरों को नेटवर्क से जोड़ा जायेगा. साथ ही चार मध्यवर्ती पंपिंग स्टेशन बनाये जायेंगे. सासाराम में 205 किमी सीवरेज नेटवर्क के लिए 455 करोड़ की स्वीकृति दी गयी. इससे 22 वार्ड के 33 हजार 525 घरों को इस सीवरेज नेटवर्क से जोड़ा जायेगा और चार मध्यवर्ती पंपिंग स्टेशन का निर्माण किया जायेगा. कैबिनेट ने बिहार राज्य आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक को वित्तीय शक्ति को दो करोड़ से बढ़ाकर पांच करोड़ तक कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel