9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्राओं को दिया गया मतदान का प्रशिक्षण

श्रीअरविंद महिला कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग और निर्वाचन साक्षरता क्लब ने संयुक्त रूप से एक निर्वाचन साक्षरता सत्र और इवीएम मॉडल पर मॉक पोल का आयोजन किया.

संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग और निर्वाचन साक्षरता क्लब ने संयुक्त रूप से एक निर्वाचन साक्षरता सत्र और इवीएम मॉडल पर मॉक पोल का आयोजन किया. इसका उद्देश्य छात्राओं को मतदान प्रक्रिया के बारे में जागरूक करना और लोकतंत्र में उनके अधिकारों के महत्व को समझाना था. कॉलेज की प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने छात्राओं को चुनाव प्रक्रिया, मतदान के महत्व और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में युवाओं की भूमिका के बारे में बताया. इसके बाद, राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष राजीव शंकर सिन्हा ने मतदान के महत्व और इससे जुड़े नियमों की जानकारी दी. इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी लोकेश कुमार झा, स्वीप आइकन नीतू नवगीत, और अमृत राज ( वायपीएलएस) शामिल हुए. उन्होंने छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नामांकन, मतदान और मतगणना की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया. कॉलेज के गैर-शिक्षण कर्मचारियों भोला और नवीन मिश्रा ने छात्राओं को मतदान के दिन वोट डालने की व्यावहारिक प्रक्रिया के बारे में बताया. इसके बाद, डॉ सपना बरुआ ने इवीएम मॉडल पर डमी वोटिंग का अभ्यास करवाया. इस गतिविधि से छात्राओं को मतदान प्रक्रिया और इवीएम की कार्यप्रणाली की बेहतर समझ मिली. कार्यक्रम का संचालन निर्वाचन साक्षरता क्लब की समन्वयक डॉ सपना बरुआ ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन छात्रा श्रेया ने दिया. इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel