संवाददाता,पटना राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप की जंग तेज होती जा रही है.वोटर अधिकार यात्रा को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोला है.कहा-विपक्ष की वोटर अधिकार यात्रा असल में जनता के अधिकारों की लड़ाई नहीं, बल्कि उम्मीदवार चयन यात्रा है.तेजस्वी यादव इस यात्रा के जरिए खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करवाना चाहते हैं, जबकि राहुल गांधी इस मंच से खुद को प्रधानमंत्री पद का दावेदार साबित करने की कोशिश कर रहे हैं.बुधवार को श्री सरावगी भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.सरावगी ने रोहतास की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने रेणु देवी के परिवार का नाम मतदाता सूची से काटे जाने का दावा किया था, लेकिन जांच में पता चला कि यह दावा पूरी तरह झूठा था और किसी भी परिवार का नाम नहीं काटा गया था. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इस मामले में जनता से माफी मांगनी चाहिए.राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने कांग्रेस और राजद पर तंज कसते हुए कहा कि वोट लूटने वाले वोटर अधिकार यात्रा पर निकल हैं.कभी कांग्रेस बूथ लूटती थी और बाद में राजद ने लूटना शुरू कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

