9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता सूची एक अप्रैल के आधार पर की जायेगी जारी

बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव के पहले इस साल की मतदाता सूची का पहला अपडेशन पहली अप्रैल के आधार पर जारी किया जायेगा.

143 वोटर हैं राज्य में जिनकी उम्र 120 वर्ष से अधिक है

संवाददाता, पटना

बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव के पहले इस साल की मतदाता सूची का पहला अपडेशन पहली अप्रैल के आधार पर जारी किया जायेगा. नयी मतदाता सूची में एक अप्रैल को 18 वर्ष आयु पूरा करनेवाले मतदाताओं का नाम शामिल होगा. एक अप्रैल के बाद 17 वर्ष पूरा करने वाले मतदाताओं के आवेदन पत्र स्वीकार किये जा रहे हैं. इस आधार पर नयी मतदाता सूची को अपडेट कर दिया जायेगा. इधर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद 90 वर्ष और उससे ऊपर की आयु के सभी मतदाताओं का सत्यापन का काम भी सभी जिलों में प्रारंभ किया जा चुका है.

90 से 99 वर्ष तक के 284240 है मतदाता : राज्य में तीन लाख 25 हजार 231 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किये गये हैं. इसमें 90-99 वर्ष के 284240 मतदाता हैं तो 100-109 वर्ष के 40601 मतदाता है. राज्य की मतदाता सूची में 110-119 वर्ष के कुल मतदाताओं की संख्या 247 है, जबकि 120 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 143 है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि 90 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का सत्यापन कराया जा रहा है. इसमें यह देखा जायेगा कि कितने मतदाता जीवित हैं और जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गयी है, उनका नाम सूची से हटाया जायेगा.

हर माह इवीएम का निरीक्षण कर रहे हैं जिलाधिकारी : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद राज्य के सभी जिलों के वज्रगृह में रखी गयी इवीएम का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा हर माह निरीक्षण किया जा रहा है. जिलाधिकारियों को यह निर्देश है कि जहां पर भी इवीएम का भंडारण किया गया है, उस भवन की स्थित की जांच करें. इसके अलावा हर तीन माह में उस भवन के अंदर निरीक्षण करना है कि कहीं भवन की छत खराब तो नहीं है, कहीं से इवीएम को नुकसान तो नहीं पहुंच रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel