12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरु महाराज के साहिबजादों का बलिदान अनुकरणीय

खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के वीर साहिबजादों माता गुजरी के बलिदान को नमन करता है. धर्म की रक्षा के लिए चारों साहिबजादों ने जो बलिदान दिया वह सर्वोच्च बलिदान के रूप में इतिहास में दर्ज है.

प्रतिनिधि, पटना सिटी

खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के वीर साहिबजादों माता गुजरी के बलिदान को नमन करता है. धर्म की रक्षा के लिए चारों साहिबजादों ने जो बलिदान दिया वह सर्वोच्च बलिदान के रूप में इतिहास में दर्ज है. यह बात वक्ताओं ने कंगन घाट स्थित टीएफसी भवन में शहादत समर्पित वीर बाल दिवस पर शबद कीर्तन व कथा प्रवचन में कही. बिहार अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सह तख्त साहिब प्रबंधक कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह लख्खा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विधायक रतनेश कुमार कुशवाहा, प्रबंधक कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह,प्रवक्ता सुदीप सिंह, अधीक्षक दलजीत सिंह,प्रबंधक हरजीत सिंह, प्रीतपाल सिंह बनारस, बलबीर सिंह कालरा ने भाग लिया. आयोजन में बच्चों ने कविता और इतिहास की प्रस्तुति दी,तब कथा वाचक चरणजीत सिंह ने शहादत कथा कही. साहिबजादों के बलिदान के सम्मान में वीर बाल दिवस पर बलिदान की प्रदर्शनी भी लगायी गयी थी. आयोजन में भाजपा के अध्यक्ष संजय सावरगी, विधायक संजीव चौरिसया, बिहार अल्पसंख्यक आयोग सदस्य लखिवन्दर सिंह समेत अन्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel