15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Voter Adhikaar Yatra: राहुल गांधी का बड़ा ऐलान– “सरकार बनी तो चुनाव आयोग को सजा देंगे”

Voter Adhikaar Yatra: शेखपुरा की भीड़ के सामने राहुल गांधी ने तीखे तेवर दिखाए. वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि "चुनाव आयोग याद रखे, हमारी सरकार आई तो कार्रवाई होगी."

Voter Adhikaar Yatra: बिहार में चल रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तीसरे दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. शेखपुरा के बरबीघा में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि “पिछले विधानसभा चुनाव में भी वोट चोरी से ही नीतीश कुमार सरकार बनी थी.” राहुल ने साफ कहा कि अगर उनकी सरकार आई तो चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा किया जाएगा.
राहुल गांधी SIR के मुद्दे पर चुनाव आयुक्त की भूमिका यह बात कर रहे थे.

वोट चोरी से जीते चुनाव

राहुल गांधी ने दावा किया कि बिहार ही नहीं, महाराष्ट्र में भी बीजेपी ने चुनाव आयोग की मदद से वोट चोरी कर चुनाव जीता. उन्होंने कहा कि “लोकसभा में कांग्रेस जीती, लेकिन विधानसभा चुनाव में एक करोड़ नए वोटर जोड़कर बीजेपी ने बाजी पलट दी”

बीजेपी छीन रही गरीबों का अधिकार

कांग्रेस नेता ने कहा कि देश के गरीबों के पास केवल वोट का अधिकार बचा है और बीजेपी इसे भी छीनने में लगी है. “जब वोट जाएगा तो राशन कार्ड जाएगा, फिर जमीन और उसके बाद जो कुछ बचा है, वो भी चला जाएगा”

राहुल ने कहा कि “सच्चाई सामने आएगी कि बिहार का पिछला चुनाव भी चोरी हुआ था. चुनाव आयोग के लोग याद रखें, हमारी सरकार बनी तो उन्हें सजा मिलेगी.”

वोटर अधिकार यात्रा क्या है?

राहुल गांधी बिहार में SIR और कथित वोट चोरी के खिलाफ वोटर अधिकार यात्रा कर रहे हैं. 17 अगस्त को सासाराम से यात्रा की शुरुआत की थी. यह यात्रा एक सितंबर तक चलेगी. पटना में भव्य समारोह के साथ यात्रा समाप्त की जाएगी. महागठबंधन के इस यात्रा का उद्देश्य जनता को एनडीए के खिलाफ जागरूक करना है.

वोटर अधिकार यात्रा का उद्देश्य

17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई यह यात्रा एक सितंबर को पटना में भव्य समारोह के साथ समाप्त होगी. यात्रा का मकसद एनडीए सरकार और चुनाव आयोग पर कथित वोट चोरी व मतदाता नाम काटने के मुद्दे पर जनता को जागरूक करना है.

मतदाता सूची विवाद

विपक्ष ने आरोप लगाया कि बिहार की नई मतदाता सूची में 65 लाख मतदाताओं के नाम काट दिए गए हैं. हालांकि चुनाव आयोग ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि जिनके नाम हटाए गए हैं, उसके पीछे ठोस कारण हैं.

Also read: Beldaur Vidhansabha: बेलदौर विधानसभा के मतदाताओं को है विकास की आस,नहीं टूटा है उनका सरकार पर विश्वास

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel