संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में इसी महीने विरासत फेस्ट का आयोजन होने वाला था. हाल में जिस तरह से लगातार बारिश हुई, इसकी वजह से इस फेस्ट को फिलहाल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है. वहीं इसका आयोजन अगले साल जनवरी में 29 से 31 तारीख तक किया जायेगा. कॉलेज प्रशासन ने बताया कि जिस जगह पर आयोजन होना था, वहां पर पानी की वजह से आयोजन में दिक्कत आती. ऐसे में उन्होंने भाग लेने वाले कॉलेजों के साथ यहां आने वाले कलाकार को इसके न होने को लेकर सूचित किया गया. साथ ही किस तारीख को आयोजन होगा, इसकी जानकारी भी दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

