संवाददाता, पटना विधान परिषद में बुधवार को प्रो संजय कुमार सिंह के तारांकित प्रश्न में पटना में फुटपाथी दुकानों की वजह से जाम की समस्या का मुद्दा उठाया.इसका समर्थन डॉ कुमुद वर्मा, जीवन कुमार, सुनील कुमार सिंह व राजवर्धन आजाद ने किया.जवाब में नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि सभी जिलों में वेडिंग जोन बनाये जायेंगे. 15 दिनों के अंदर नयी जगहों को चिह्नित किया जायेगा. जहां फुटपाथी दुकानदारों को शिफ्ट किया जायेगा. मंत्री ने कहा कि अबतक पटना में 229 दुकानदों को वेंडिंग जोन में जगह दी गयी है. जल्द ही सभी फुटपाथी दुकानदारों को जगह दे दी जायेगी. इस पर भाजपा सदस्य अनिल कुमार ने कहा मंत्री जी को वेंडिंग जोन की स्थिति का भी जायजा लेना चाहिए.वेंडिंग जोन बनाने से क्या होगा.हमारे साथ चलें हम दिखाते हैं कि वेंडिंग जोन बनने के बाद भी क्या स्थिति है. मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया और भागलपुर में मेट्रो निर्माण को लेकर सर्वे रिपोर्ट आयी विधान परिषद में मदन मोहन झा के तारांकित प्रश्न का जवाब देते हुए नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया और भागलपुर में मेट्रो निर्माण होगा. इसके लिए सर्वे कराया गया था. इसकी रिपोर्ट आ गयी है. जल्द ही रिपोर्ट की समीक्षा होगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. सर्वे रिपोर्ट नवंबर 2024 तक मिलनी थी, लेकिन एजेंसी के आग्रह पर उनको तीन माह का अतिरिक्त समय दिया गया था. अब रिपोर्ट विभाग को मिल गयी है. इन सभी जिलों में मेट्रो का निर्माण कार्य पर आगे की रणनीति बनेगी. फेज तीन के तहत छूटे हुए परिवार को गंगा जल की आपूर्ति होगी, परिवारों का किया जा रहा चयन विधान परिषद में डाॅ प्रमोद कुमार के तारांकित प्रश्न का उत्तर देेते हुए नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि तीसरे फेज में सभी छूटे बसावटों तक जलापूर्ति पहुंचायी जायेगी. मंत्री ने कहा कि छूटे परिवार का चयन नियमित किया जाता है. जहां योजनाबद्ध तरीके से पानी पहुंचाया जाता है. जहां जलापूर्ति पहुंचाने में दिक्कत होती है. उन जगहों पर टैंकर से पानी पहुंचाया जाता है. मंत्री ने कहा कि गया के 53 वार्डों में गंगाजल की आपूर्ति हो रही है . फेज तीन में छूटे हुए परिवार को भी गंगाजल की आपूर्ति की जायेगी. वहीं, डॉ उर्मिला ठाकुर के प्रश्न के जवाब में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि पैक्स प्रबंधकों के मानदेय पर सरकार जून में फैसला लेगी. नगर निगम में डिप्टी मेयर और पार्षदों की शक्तियों में होगी वृद्धि विधान परिषद में नीरज कुमार के अल्पसूचित प्रश्न का जवाब देते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि नगर निगम में डिप्टी मेयर और पार्षदों की शक्तियों में वृद्धि होगी. इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग समीक्षा कर रहा है. डॉ संजीव कुमार सिंह के अल्पसूचित प्रश्न का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा है पटना सिटी के वार्ड 57 में दुरुखी चौक से जलवा टोला तक नाला, सड़क का निर्माण होगा. इसके लिए प्राक्कलन तैयार हो चुका है. वंशीधर ब्रजवासी के अल्सूचित प्रश्न का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा मुजफ्फरपुर नगर निगम में मानव बल की आपूर्ति की चार एजेंसियों के माध्यम से होगी. इसके लिए निविदा हो चुकी है. वंशीधर बृजवासी के अल्पसूचित प्रश्न का जवाब देते हुए जिवेश कुमार ने आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए एजेंसी का चयन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है