11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

31 तक हेलमेट-सीटबेल्ट सहित गाड़ियों की होगी सख्ती से जांच

राज्यभर में 31 जनवरी तक पूरे माह राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान जिलों में विभिन्न जागररुकता कार्यक्रमों के साथ थीम बेस्ड विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जायेगा.

संवाददाता, पटना राज्यभर में 31 जनवरी तक पूरे माह राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान जिलों में विभिन्न जागररुकता कार्यक्रमों के साथ थीम बेस्ड विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जायेगा. जिलों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले व सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन सम्मानित होंगे.सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार इस बार पूरे माह सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. होर्डिंग, बैनर और जिंगल के माध्यम से भी चलाया जायेगा जागरुकता अभियान : सड़क सुरक्षा माह के दौरान होर्डिंग्स और बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा. पटना सहित सभी जिलों के मुख्य स्थानों पर सड़क सुरक्षा जागरुकता होर्डिंग लगायी जायेंगी. पूरे माह लगातार विभिन्न रेडियो चैनलों पर सड़क सुरक्षा पर बने जिंगल का प्रसारण किया जायेगा. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा एनएच व एसएच पर विशेष जांच अभियान चलेगा. हर सप्ताह अलग-अलग थीम पर अभियान चलाया जाना है. हेलमेट-सीटबेल्ट, ओवर स्पीडिंग, नाबालिग द्वारा वाहन चालन, फिटनेस, परमिट, प्रदूषण जांच, प्रेशर हॉर्न, मल्टी ट्यून हॉर्न आदि जांच अभियान जिला स्तर पर होगा. इस दौरान नियम के उल्लंघनकर्ताओं पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं, जिलों में जागरूकता कार्यक्रमों, विशेष वाहन जांच अभियानों और स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जायेगा. सड़क सुरक्षा माह के दौरान बस, ऑटो और ट्रक के वाहन चालकों के स्वास्थ्य जांच के साथ नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. जांच के बाद जरूरतमंद ड्राइवर के बीच मुफ्त में चश्मा वितरण किया जायेगा.सचिव ने दिशा निर्देश दिया है कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिलों बस, आटो, ट्रक के वाहन चालकों के आंखों की जांच की जाएं एवं जांचोपरांत आवश्यकतानुसार उन्हें निःशुल्क चश्मा दिया जाये. सड़क सुरक्षा विषय पर जागरूकता रथ, स्कूलों-कॉलेज में शपथ ग्रहण समारोह, वाहन चालाकों के बीच प्रशिक्षण कार्यक्रम,सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली,मार्च, विद्यालयों में पेंटिंग,स्लोगन- क्विज, फिटनेस कैंप और स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर, प्री हॉस्पिटल ट्रेनिंग, ब्लैक स्पॉट, दुर्घटना प्रवण स्थलों पर उपाय किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel