10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार की सब्जियों ने पकड़ा इंटरनेशनल फ्लाइट, अब हर हफ्ते होगी विदेश में सप्लाई

Vegetable export from Bihar: बिहार के किसानों की मेहनत अब विदेशों में रंग दिखा रही है. दुबई, नेपाल और सिंगापुर जैसे देशों से सब्जियों और फलों की मांग लगातार बढ़ रही है. राज्य सरकार अब हर प्रखंड में कोल्ड स्टोरेज बनाकर किसानों को वैश्विक बाजार से जोड़ने में जुटी है.

Vegetable export from Bihar: बिहार के किसानों की मेहनत अब वैश्विक मंच पर रंग ला रही है. ‘सहकारिता में सहकार’ अभियान के तहत औरंगाबाद में आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने स्पष्ट किया कि अब राज्य के किसानों को अपनी उपज सस्ते दामों में बेचने की मजबूरी नहीं रहेगी. उन्होंने बताया कि बिहार की सहकारी समितियों ने वह कर दिखाया है, जो पहले असंभव माना जाता था विदेशों तक सब्जियां और फल पहुंचाना.

1500 किलो फल-सब्जियां दुबई रवाना, नेपाल-सिंगापुर से भी मांग

मंत्री ने जानकारी दी कि हाल ही में बिहार से लगभग 1500 किलो ताजे फल और सब्जियां परवल, करैला, बैंगन, कटहल, केला और जर्दालु आम दुबई भेजे गए हैं. नेपाल से करीब 5000 किलो सब्जियों की मांग भी आई है और सिंगापुर से इस विषय में बातचीत चल रही है. यह पहल न केवल किसानों की आय बढ़ाएगी, बल्कि बिहार को अंतरराष्ट्रीय कृषि बाजार में नई पहचान भी दिलाएगी.

हर हफ्ते विदेश भेजी जा रही 45 मीट्रिक टन सब्जी

मंत्री ने कहा कि वर्तमान में एक ट्रायल प्रोजेक्ट के तहत हर सप्ताह लगभग 45 मीट्रिक टन सब्जियां विदेश भेजी जा रही हैं. यह ट्रायल सफल रहा, तो इसकी मात्रा और क्षेत्र दोनों को विस्तार दिया जाएगा, जिससे सहकारी समितियों और किसानों को सीधा लाभ मिलेगा.

बिहार के किसानों को मिलेगा कोल्ड स्टोरेज का सहारा

फसलों के नुकसान को रोकने और कृषि उपज को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार ने नई योजना की घोषणा की है. हर प्रखंड में 10-10 मीट्रिक टन क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे, जिनमें 20 मीट्रिक टन का गोदाम, कार्यालय और वाहन पार्किंग की सुविधा भी शामिल होगी. प्रत्येक कोल्ड स्टोरेज पर 1.14 करोड़ रुपए की लागत आएगी. पहले चरण में 52 प्रखंडों में इस योजना की स्वीकृति मिल चुकी है.

Also Read: बिहार के इस गांव का पेड़ा बना करोड़ों की मिठास, हर महीने 10 लाख का कारोबार

वैशाली के किसानों से टमाटर खरीदेगा हिंदुस्तान लिवर

मंत्री ने यह भी बताया कि हिंदुस्तान लिवर लिमिटेड जैसी बड़ी कंपनियां भी अब बिहार के किसानों की ओर रुख कर रही हैं. वैशाली जिले के टमाटर उत्पादक किसानों से टमाटर की खरीद को लेकर कंपनी विचार कर रही है, जिससे किसानों को बाजार का सीधा लाभ मिलेगा.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel