10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vande Bharat : पटना-दिल्ली का सफर अब और तेज, वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस जल्द होगी शुरू, राजधानी से भी कम लगेगा समय

Vande Bharat : त्योहारी सीजन में बिहारवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी. पटना से दिल्ली का सफर अब न सिर्फ तेज होगा बल्कि पहले से कहीं अधिक आरामदायक भी.

Vande Bharat : भारतीय रेलवे बिहार को दिवाली से पहले एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है. देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन पटना से दिल्ली रूट पर शुरू होने जा रही है.

खास बात यह है कि यह ट्रेन तेजस राजधानी एक्सप्रेस से भी कम समय में गंतव्य तक पहुँचाएगी. प्रयागराज होते हुए चलने वाली यह प्रीमियम ट्रेन केवल 11.5 घंटे में दिल्ली पहुँचेगी.

राजधानी से तेज रफ्तार

अभी तक पटना-दिल्ली रेल मार्ग पर सबसे तेज ट्रेन तेजस राजधानी एक्सप्रेस मानी जाती है, जो औसतन 12 घंटे या उससे अधिक समय लेती है. लेकिन वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस इस रूट पर केवल 11.5 घंटे में सफर पूरा करेगी. इस सफर में ट्रेन की अधिकतम गति: 180 किमी/घंटा होगी, गाड़ी के खुलने का समय रात 8 बजे पटना से होगा और गाड़ी अगली सुबह 7:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वापसी यात्रा भी इसी पैटर्न पर होगी. इस तरह यात्री रातभर आराम से सफर कर सुबह दिल्ली पहुँच जाएंगे.

नया मॉडल, रात की यात्राओं के लिए डिजाइन

अब तक चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चेयरकार मॉडल पर आधारित हैं, जो मुख्य रूप से दिन की यात्राओं के लिए उपयुक्त हैं. लेकिन नई वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस को विशेष रूप से रात की लंबी दूरी की यात्रा के लिए तैयार किया गया है. इस गाड़ी का निर्माण भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) ने उन्नत इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) तकनीक से तैयार किया है. इंटीरियर डिज़ाइन में विमान जैसी सुविधाओं से आइडिया लिया गया है. मुख्य लक्ष्य यात्रियों को प्रीमियम अनुभव के साथ सुरक्षित और तेज सफर देना है.

किराया राजधानी से थोड़ा महंगा

रेलवे सूत्रों के मुताबिक वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का किराया राजधानी एक्सप्रेस से 10-15% अधिक होगा. राजधानी एक्सप्रेस की तुलना में यह थोड़ा महंगा होगा. लेकिन उन्नत सुविधाएँ और कम यात्रा समय को देखते हुए रेलवे इसे “वाजिब अंतर” मान रहा है. हवाई यात्रा की तुलना में यह अब भी काफी सस्ता विकल्प रहेगा.

आधुनिक सुविधाओं से लैस

यह ट्रेन यात्रियों को कई नई और आधुनिक सुविधाएँ देगी. सीसीटीवी कैमरे होगे सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, एलईडी स्क्रीन लगी होगी, सूचना और मनोरंजन के लिए, सेंसर युक्त स्वचालित दरवाजे, आधुनिक अग्नि सुरक्षा प्रणाली और अनाउंसमेंट और इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम.

इनके अलावा, आंतरिक डिजाइन और सोने की व्यवस्था इस तरह की गई है कि यात्री पूरी रात आराम से सफर कर सकें.

त्योहारों में बड़ी राहत

दिल्ली-पटना रेल रूट देश के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक है. छठ, दिवाली और होली जैसे त्योहारों पर यहाँ ट्रेनें महीनों पहले फुल हो जाती हैं. इस रूट पर नई वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस की शुरुआत से यात्रियों को तेज और आरामदायक विकल्प मिलेगा. रेलवे को भी भीड़ का दबाव कम करने में मदद मिलेगी.

पहले जहाँ लोग राजधानी एक्सप्रेस को सबसे तेज मानते थे, अब वंदे भारत स्लीपर यह रिकॉर्ड तोड़ देगी. अधिक किराया होने के बावजूद यात्री कम समय और बेहतर सुविधाओं की वजह से इसे प्राथमिकता देंगे. रातभर की यात्रा में हवाई जहाज जैसी सुविधा ट्रेन में मिलना इस रूट के लिए “गेमचेंजर” साबित हो सकता है.

Also Read: Bihar Cabinet: आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं की बल्ले-बल्ले, CM नीतीश की मीटिंग में 26 एजेंडों पर मुहर

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel