11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर तेजप्रताप यादव ने दी बधाई तो यूजर्स ने किया ट्रोल, पत्नी एश्वर्या की दिलायी याद

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस तेजप्रताप यादव Tej Pratap Yadav International Women's Day

पटना : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आरजेडी के नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने सभी को बधाई दी. लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने ट्वीटर पर सभी को जैसे ही महिला दिवस पर सभी को बधाई दी वैसे ही लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने ट्वीटर पर अपने संदेश में लिखा कि सभी देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाई. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृ शक्ति को नमन एवं हार्दिक शुभकामनाएँ. इसके बाद ट्वीटर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. ट्रोलर्स ने तेजप्रताप को पत्नी एश्वर्या के बारे में पूछा और माफी मांगने को कहा. एक यूजर ने लिखा कि तेजप्रताप जी ये झूठी दिखावा से अच्छा है ऐश्वर्या भाभी को बुलाये और उनका सम्मान करे.

बता दें कि तेज प्रताप यादव और ऐश्‍वर्या की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी और शादी के छह महीने के भीतर तेजप्रताप यादव ने पत्‍नी ऐश्‍वर्या पर तलाक का मुकदमा कर दिया. साथ में आरोप है कि कुछ महीना पहले सास राबड़ी देवी ने उन्‍हें घर से निकाल दिया और इसके बाद से ही ऐश्‍वर्या अपने मायके में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें