अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की महावाणिज्य दूत कैथी जाइल्स ने उद्योग मंत्री से की मुलाकात संवाददाता,पटना संयुक्त राज्य अमेरिका के वाणिज्य दूतावास की महावाणिज्य दूत कैथी जाइल्स डियाज ने सोमवार को उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा से औपचारिक भेंट की. इस दौरान दौरान अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के प्रतिनिधि ने बिहार के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करके औद्योगिक विकास व निवेश संभावनाओं पर चर्चा की. अमेरिकी महावाणिज्य दूत ने खासतौर पर राज्य में शैक्षिक सहयोग की संभावनाओं में रुचि दिखायी.जानकारी के अनुसार इस महत्वपूर्ण बैठक का प्रमुख उद्देश्य अमेरिकी कंपनियों के लिए बिहार में व्यापारिक अवसरों की संभावनाओं पर विचार-विमर्श करना था. बातचीत में बिहार के वर्तमान औद्योगिक विकास, शिक्षा, बुनियादी ढांचे और सरकार की विभिन्न योजनाओं और नीतियों पर विस्तार से चर्चा की गयी. उद्योग मंत्री मिश्र ने महावाणिज्य दूत को बिहार में चल रही प्रमुख परियोजनाओं और विदेशी निवेश की स्थिति से अवगत कराया गया, जिसमें कोला और पेप्सी जैसी कंपनियों के निवेश और अन्य प्रमुख उद्योगों की संभावनाओं पर प्रकाश डाला गया. बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही प्रमुख योजनाओं और उद्योग नीतियों की विस्तृत जानकारी भी इस चर्चा का मुख्य हिस्सा रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है