22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar By Election: लालू परिवार पर उपेन्द्र कुशवाहा का तीखा प्रहार, उपचुनाव में NDA की जीत का किया दावा

Bihar By Election: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने परिवारवाद के सवाल पर तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव का क्या योगदान है, पिता लालू यादव के विरासत के आधार पर है. जिसे अपना कुछ नहीं हो वह राजनीति में दावा कर रहे हैं और दूसरों पर परिवारवाद का आरोप लगा रहे हैं.

Bihar By Election: बिहार के गया जिले के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं जहां NDA और महागठबंधन के प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इस सीट पर NDA की ओर से मनोरमा देवी मैदान में हैं जबकि महागठबंधन ने भी अपने प्रत्याशी के प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने परिवारवाद के सवाल पर तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव का क्या योगदान है, पिता लालू यादव के विरासत के आधार पर है. जिसे अपना कुछ नहीं हो वह राजनीति में दावा कर रहे हैं और दूसरों पर परिवारवाद का आरोप लगा रहे हैं.

उपेन्द्र कुशवाहा ने NDA की जीत का किया दावा

NDA के समर्थन में लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने दावा किया है कि बेलागंज की जनता NDA के पक्ष में मतदान करने का मन बना चुकी है और इस बार जीत का अंतर पिछली बारों से अधिक होगा. वहीं महागठबंधन के समर्थक भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं और सामाजिक न्याय, रोजगार एवं क्षेत्रीय विकास को मुख्य मुद्दा बना रहे हैं.

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी और CM नीतीश कुमार की नीतियों से प्रभावित मतदाताओं का रुझान NDA की ओर है. दूसरी ओर महागठबंधन के नेता जनता को मौजूदा सरकार की खामियों के बारे में जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर स्वास्थ्य केंद्र(PHC) में डॉक्टर नहीं, गार्ड ने मरीज को लगाया इंजेक्शन, वीडियो हुआ वायरल

उपेन्द्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

उपचुनाव का परिणाम यह तय करेगा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में जनता का विश्वास किस ओर है. उपेन्द्र कुशवाहा ने परिवारवाद के सवाल पर कहा कि जिसे अपना कुछ नहीं हो वह राजनीति में दावा कर रहे हैं और दूसरों पर परिवारवाद का आरोप लगा रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी के परिवार में सभी लोग शिक्षित और पढ़े लिखे हैं. साथ ही उन्होंने क्रीमीलेयर पर कहा कि समाज की सच्चाई के आधार पर कानून बना है. साथ ही उन्होंने कहा 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में NDA घटक दलों के सभी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेगी.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel