29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yogi Adityanath के सलाहकार ने Tej Pratap और Tejashwi के शिक्षा पर उठाया सवाल, कहा- ‘जो खुद मैट्रिक नहीं, वो क्या देंगे रोजगार’

tej pratap and tejashwi yadav education, Bihar chunav 2020 : बिहार के चुनावी समर में अब योगी आदित्यनाथ के सलाहकार और बीजेपी प्रवक्ता ने तेजस्वी और तेज प्रताप के शिक्षा पर सवाल उठाया है. योगी के सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने तेजस्वी ने हमला बोलते हुए कहा कि जो पढ़ाई नहीं कर पाए वो रोजगार कहांं से देंगे.

Bihar chunav 2020 : बिहार के चुनावी समर में अब योगी आदित्यनाथ के सलाहकार और बीजेपी प्रवक्ता ने तेजस्वी और तेज प्रताप के शिक्षा पर सवाल उठाया है. योगी के सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने तेजस्वी ने हमला बोलते हुए कहा कि जो पढ़ाई नहीं कर पाए वो रोजगार कहांं से देंगे.

शलभमणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर लिखा, ‘दो दो धनाढ्य मुख्यमंत्रियों की संतान होते हुए भी जो आज तक खुद मैट्रिक तक पास नहीं कर पाए, वे युवाओं को पढाने, बढाने और रोजगार तक का फार्मूला बता रहे, गजब है.’

योगी भी कर चुके हैं हमला– बिहार चुनाव 2020 (Bihar Assembly election 2020) को लेकर बिहार में स्टार प्रचारकों की सभाएं लगातार जारी है. इसी क्रम में यूपी के सीएम व भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath Bihar Rally) ने जमुई में सभा की. जिस दौरान वो परिवारवाद के विषय पर लालू परिवार पर जमकर बरसे. जिस दौरान उन्होंने समाजवादी नेता स्व. रघुवंश प्रसाद सिंह का भी जिक्र किया.

योगी ने इस रैली में लालू परिवार के जरिए राजद पर प्रहार करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष के पोस्टर में केवल परिवार के 4 ही लोग हैं. उन्होंने राजद पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि अपने जीवनकाल के अंतिम पल में रघुवंश बाबू जैसे समाजवादी ने भी इस बात की शिकायत लालू जी से की. उन्होंने भापजा के पक्ष में मतदान करने की बात लोगों से की.

Also Read: Bihar Chunav 2020: बिहार की लड़ाई को एकतरफा समझ रहे चुनावी विश्लेषक चौंक सकते हैं, वोटिंग से दो दिन पहले बोले Kumar Vishwas

Posted by : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें