22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूजीसी नेट 31 दिसंबर से लेकर सात जनवरी तक

इस बार परीक्षा 31 दिसंबर 2025 से सात जनवरी 2026 तक आयोजित की जायेगी.

पटना.

यूजीसी नेट दिसंबर 2025 सत्र के लिए परीक्षा तिथि जारी कर दिया है. इस बार परीक्षा 31 दिसंबर 2025 से सात जनवरी 2026 तक आयोजित की जायेगी. आयोग ने बताया है कि परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन मोड में होगी और उम्मीदवारों को उनके परीक्षा केंद्र की जानकारी परीक्षा से 10 दिन पहले उपलब्ध करायी जायेगी. यूजीसी के अनुसार, नेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है और अभ्यर्थी सात नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों की सही जानकारी भरने की विशेष सलाह दी गयी है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवार के आधार कार्ड और मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र में दर्ज नाम, जन्मतिथि और अन्य विवरणों के अनुसार ही आवेदन को मान्य माना जायेगा. किसी भी प्रकार की विसंगति पाये जाने पर आवेदन निरस्त किया जा सकता है. इस बार परीक्षा 85 विषयों में आयोजित की जायेगी, जिनमें मानविकी संकाय, सामाजिक विज्ञान संकाय, विज्ञान संकाय से जुड़े विषयों सहित प्रबंधन, वाणिज्य, शिक्षा, भाषाएं और अन्य विषय शामिल हैं. परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जायेगा. परीक्षा दो पालियों में की जायेगी. प्रत्येक विषय के लिए प्रश्नपत्र वस्तुनिष्ठ होंगे. आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचे और अपने साथ एडमिट कार्ड, वैध फोटो पहचान पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज लेकर आएं. परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्रयोग पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. यूजीसी नेट परीक्षा के माध्यम से विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति तथा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए पात्रता निर्धारित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel