संवाददाता, पटना : दीघा थाना क्षेत्र के दीघा घाट में नहाने गये दो युवकों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी. घटना बीते गुरुवार की है. दोनों के शव शुक्रवार को मिल गये, जिसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम करा परिजनों को हवाले कर दिया. मरने वाले दोनों युवक रूकनपुरा स्थित आदर्श विहार कॉलोनी के रहने वाले 22 वर्षीय सोनू और 20 वर्षीय लक्ष्मण शामिल हैं. परिजनों ने बताया कि सोनू बिजली मिस्त्री का काम करता था. वहीं, लक्ष्मण छोटा-मोटा निजी काम करता था. दोनों के घर अगल-बगल ही हैं. बीते गुरुवार को घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने काफी खोजबीन की, लेकिन लापता दोनों युवक नहीं मिले. शुक्रवार को जब दोबारा एसडीआरएफ की टीम ने छानबीन की, तो दोनों के शव गंगा से बरामद किये गये.
नहाने गये थे दोनों, एक को बचाने में दूसरा भी डूबा
मिली जानकारी के अनुसार सोनू और लक्ष्मण दीघा घाट गंगा में नहाने गये थे. नहाने के दौरान लक्ष्मण गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. लक्ष्मण को डूबता देख कर सोनू भी उसे बचाने के लिए आगे बढ़ा, जिसके बाद वह भी गहरे पानी में चला गया और दोनों डूब गये. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार दोनों को स्थानीय नाविकों द्वारा बचाने की कोशिश, लेकिन तब तक दोनों नदी में समा गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

