संवाददाता, पटना : महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर दो के पास बुधवार की सुबह तेज गति से जा रहे दो ट्रकों में सीधी टक्कर हो गयी. इसके कारण एक ट्रक का चालक की मौत हो गयी. उसकी पहचान यूपी के चंदौली निवासी मो सलीम के बेटे मो वसीम के रूप में हुई है. घटना का कारण एक ट्रक के चालक को नींद आना बताया जा रहा है. इस घटना के बाद हाजीपुर से लेकर पटना तक महाजाम की स्थिति हो गयी. हालत इतनी खराब हो गयी कि करीब पांच घंटे तक कोई भी वाहन गांधी सेतु होते हुए पटना से हाजीपुर की ओर नहीं जा पाया, जबकि हाजीपुर से पटना आने वाले लेन में वाहन धीरे-धीरे सरक रहे थे. साथ ही इसका असर गांधी सेतु के साथ ही ओल्ड बाइपास, न्यू बाइपास, जीरो माइल से दीदारगंज, मसौढ़ी मोड़, अगमकुआं आरओबी, पटना सिटी, कुम्हरार इलाके में भी हुआ. इसके बाद कुछ वाहन जेपी सेतु होते हुए हाजीपुर की ओर गये, जिसके कारण जेपी गंगापथ व जेपी सेतु पर भी वाहनों का दबाव बढ़ गया. काफी मशक्कत के बाद ट्रक के अंदर फंसे चालक को बाहर निकाला गया. साथ ही दोनों ट्रकों को क्रेन की मदद से हटाया गया. इस कार्य में तीन से चार घंटे लग गये. सुबह 11 बजे के बाद ही गांधी सेतु पर वाहनों का परिचालन धीरे-धीरे सामान्य होने लगा. लेकिन, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गये. हाजीपुर के साथ ही पटना पुलिस भी लगातार लगी रही. ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि गांधी सेतु के पाया नंबर दो पर दो ट्रकों में टक्कर के कारण पटना से हाजीपुर जाने वाले लेन में जाम लगी थी. क्रेन की मदद से दोनों ट्रकों को हटा कर आवागमन को सुचारु बनाया गया है.
पटना से वैशाली, मुजफ्फरपुर या उत्तर बिहार के अन्य जिलों में ड्यूटी करने वालों को लौटना पड़ा वापस
दुर्घटना के बाद वाहनों की लंबी लाइन लग गयी थी और गांधी सेतु से हाजीपुर की ओर निकलने का कोई रास्ता नहीं था. इसके कारण पटना से वैशाली व मुजफ्फरपुर की विभिन्न जगहों पर काम करने वाले भी अपने कार्यस्थल पर नहीं पहुंच पाये. काफी देर बस में बैठे रहने के बाद वापस उतर कर घर लौट गये.
अत्यधिक गर्मी के कारण लोगों को हुई काफी परेशानी
काफी गर्मी होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वे बस में ही काफी देर तक बैठे रहने के कारण थक गये और उनकी हालत खराब हो गयी. जो लोग सुबह में पटना से उत्तर बिहार जाने के लिए निकले थे, वे सभी पांच घंटे से अधिक समय तक जाम में ही जहां-तहां फंसे रहे. इस जाम में स्कूली छात्रों के वाहन, एंबुलेंस भी फंसे रहे. पाटलिपुत्र साईं मंदिर से लेकर कुर्जी तक स्कूल की छुट्टियों के दौरान थोड़ी-बहुत परेशानी रही.
राजीवनगर चौराहे पर भी लगा जाम
राजीव नगर चौराहे पर भी बुधवार को दिन में करीब 12:30 बजे से तीन बजे तक जाम की स्थिति रही. उस समय सभी स्कूलों से बच्चों की छुट्टियां हुई थी. राजीव नगर चौराहे पर पाटलिपुत्र साईं मंदिर, इंडस्ट्रियल एरिया, अटल पथ और दीघा की ओर से वाहन आते हैं. इसके कारण जाम की स्थिति हो गयी. हालांकि, मामले की जानकारी पाते ही ट्रैफिक की रेगुलेशन टीम पहुंच गयी और तुरंत ही जाम को खत्म करवा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है