21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना के दीघा घाट पर नहाने गए दो दोस्त डूबे, SDRF की टीम ने एक को बचाया

Patna News: पटना के दीघा घाट पर गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा हुआ। दो दोस्त गहरे पानी में चले गए, जिनमें एक को बचा लिया गया जबकि रामकृष्णानगर निवासी रविशंकर डूब गया. लगातार हो रही घटनाओं से घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Patna News: पटना के दीघा घाट पर रविवार को नहाने पहुंचे दो दोस्तों के साथ बड़ा हादसा हो गया. गहरे पानी में उतरने से दोनों डूबने लगे. स्थानीय लोगों ने मशक्कत कर एक को तो बचा लिया, लेकिन रामकृष्णानगर निवासी 22 वर्षीय रविशंकर कुमार गंगा की लहरों में समा गया. सूचना पर दीघा थाना पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची. देर शाम तक गोताखोरों ने काफी तलाश की, लेकिन रविशंकर का कोई सुराग नहीं लग सका.

परिजनों में मातम, भाई ने दर्ज कराई शिकायत

हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन घाट पर पहुंचे तो वहां मातम का माहौल बन गया. रविशंकर के भाई ने दीघा थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि खोजबीन जारी रहेगी और शव मिलने पर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा.

दो दिन पहले भी डूबे थे दो मासूम

दीघा घाट पर यह कोई पहली घटना नहीं है. बीते शुक्रवार को भी यहां स्नान करने आए दो चचेरे भाई आर्यन और रौशन डूब गए थे. SDRF लगातार उनकी तलाश में जुटी थी. रविवार को घंटों की मशक्कत के बाद आर्यन का शव बरामद कर लिया गया. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

मासूमों का अधूरा सफर

पुनाईचक निवासी आर्यन और रौशन दोनों ही स्कूली छात्र थे. आर्यन रामलखन सिंह यादव विद्यालय में 10वीं क्लास का छात्र था और अपने परिवार का छोटा बेटा था. उसके पिता मुकेश कुमार इलेक्ट्रिक दुकान चलाते हैं. वहीं रौशन, जो मिडिल स्कूल में 7वीं क्लास में पढ़ता था, रमेश कुमार का इकलौता बेटा था.

घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

लगातार हो रही घटनाओं से घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्नान के लिए किसी तरह की चेतावनी पट्टिका या सुरक्षा इंतजाम नहीं किए जाते, जिससे बार-बार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि गहरे पानी में न जाएं और सतर्कता बरतें.

Also Read: बिहार में टॉप 10 अपराधियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पटना में जेठुली कांड का इनामी गिरफ्तार

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel