फतुहा. थाना क्षेत्र के कोलहर गांव में रविवार को एक हृदय विदारक घटना घट गयी जिसमें 15 वर्षीय धर्मपाल कुमार की धोवा नदी में डूबने से मौत हो गयी. धर्मपाल अपने एक दोस्त के साथ नदी में स्नान करने गया था, तभी दोनों गहरे पानी में चले गये. ग्रामीणों की तत्परता से धर्मपाल के दोस्त को बचा लिया गया, जिसकी हालत अब सामान्य है. हालांकि, धर्मपाल को नहीं बचाया जा सका वह नदी के गहरे पानी में डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद धर्मपाल का शव पानी से बाहर निकाला. शव मिलते ही परिजनों के क्रंदन से कोहराम मच गया. एसडीपीओ अवधेश प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलते ही फतुहा पुलिस टीम को घटना स्थल पर भेजा गया. मृतक की पहचान कोलहर गांव निवासी पुन्नू सिंह के पुत्र धर्मपाल कुमार के रूप में हुई है.
मोकामा में ट्रेन से गिरकर वृद्ध की मौत
मोकामा. रविवार को मोकामा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक रत्नेश्वर प्रसाद सिंह (70वर्ष) सुपौल जिला अंतर्गत चितौनी के निवासी थे. रत्नेश्वर प्रसाद सिंह जमुई से झाझा पटना फास्ट पैसेंजर ट्रेन से मोकामा पहुंचे. मोकामा रेलवे स्टेशन पर उतरने के दौरान वो गिर गये और तभी ट्रेन खुल गयी. ट्रेन की चपेट में आकर उनका हाथ कट गया, सिर में गंभीर चोट लगी. तत्काल ही रेल पुलिस घायल को लेकर मोकामा रेफरल अस्पताल पहुंची, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

