23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भ्रष्टाचार के आरोप में दो अभियंता निलंबित

ग्रामीण कार्य विभाग ने कदाचार, लापरवाही और वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोपों में सारण जिले के मढ़ौरा कार्य प्रमंडल के दो तदेन अभियंताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

संवाददाता, पटना ग्रामीण कार्य विभाग ने कदाचार, लापरवाही और वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोपों में सारण जिले के मढ़ौरा कार्य प्रमंडल के दो तदेन अभियंताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन की यह कार्रवाई विभागीय जांच के बाद की गयी, जिसमें अभियंताओं पर मनमाने ढंग से भुगतान, बिना स्वीकृति पथ निर्माण और योजनाओं के उल्लंघन के आरोप प्रमाणित पाये गये. निलंबित अभियंताओं में केशव साहनी, तत्कालीन कार्यपालक अभियंता, कार्य प्रमंडल मढ़ौरा शामिल हैं. वे इस समय मुख्य अभियंता, अनुरक्षण एवं उन्नयन ग्रामीण कार्य विभाग में थे. वहीं, परमेश्वर मेहरा, तदेन कनीय अभियंता, कार्य प्रमंडल मढ़ौरा के थे. वे वर्तमान में सहायक अभियंता, कार्य प्रमंडल सोनपुर थे. दोनों अभियंताओं पर यह आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (2020–21) अंतर्गत अनुमोदित सड़क निर्माण कार्य में स्वीकृत लंबाई से अधिक कार्य दिखाकर भुगतान प्रस्तावित किया. केशव साहनी और परमेश्वर मेहरा पर यह भी आरोप है कि बिना किसी ठोस प्रमाण के उन्होंने पंचायत के अन्य योजना द्वारा पूर्व से निर्मित 0.25 किमी पथ को योजना में दर्शाकर उसके लिए भी भुगतान स्वीकृत कर दिया. वहीं श्री साहनी और श्री मेहरा ने बिना विभागीय स्वीकृति के पथ निर्माण कार्य प्रारंभ कर भुगतान प्रस्तावित कर दिया, जिससे कोई भी बसावट संबद्ध नहीं हो रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel