अथमलगोला. थाना क्षेत्र के दो युवक ने इंस्टाग्राम पर हथियार की नुमाइश करते हुए वीडियो अपलोड किया. पुलिस को जानकारी मिलते ही युवक की तलाश शुरू हो गयी. पुलिस ने छापेमारी करते हुए चंदा गांव से दोनों युवक को खोज निकाला जिसमें बॉबी कुमार और विकु कुमार दोनों दोस्त थे बॉबी के घर से एक नली राइफल एक देसी कट्टा सात जिंदा कारतूस 07 मिस फायर कारतूस और चार खोखा भी बरामद हुए पुलिस ने दोनों युवक को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया वहीं छापामारी के क्रम में शराब मामले में फरार दक्षिणी चक निवासी विमल राय को भी पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि इंस्टाग्राम पर (मेरा नाम शक्ति है) टाइटल बनाकर वीडियो अपलोड किया था जिसे जेल भेज दिया गया है.
राघोपुर में सीएनजी ऑटो चोरी: बिहटा.
थाना क्षेत्र के राघोपुर में शनिवार रात चोरों ने एक सीएनजी ऑटो चोरी कर लिया. राघोपुर निवासी पीड़ित ऑटो मालिक राकेश कुमार ने इस संबंध में थाना में लिखित आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि करीब 11 महीने पहले उन्होंने एक सेकेण्ड हैण्ड सीएनजी ऑटो खरीदा था. शनिवार रात करीब 1 बजे रोज की तरह घर के दरवाजे पर खड़ा कर दिया. रविवार सुबह जब उठे तो ऑटो दरवाजे पर से गायब थी. पीड़ित ने बताया कि आसपास काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

