ePaper

कैंपस : खुद के बेहतर वर्जन को प्रदर्शित करने की करें कोशिश

19 Oct, 2024 7:51 pm
विज्ञापन
कैंपस : खुद के बेहतर वर्जन को प्रदर्शित करने की करें कोशिश

सीआइएमपी के दीक्षांत समारोह में शनिवार को कुल 162 विद्यार्थियों को डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट की डिग्री प्रदान की गयी

विज्ञापन

संवाददाता, पटना

सीआइएमपी के दीक्षांत समारोह में शनिवार को कुल 162 विद्यार्थियों को डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट की डिग्री प्रदान की गयी. इसमें सत्र 2021-2023 के 64 और सत्र 2022-2024 के 97 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर ओवरऑल बेहतर प्रदर्शन करने वाले 2 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया. इसमें सत्र 2021-2023 से आनंद शंकर को ऑल राउंडर, अमृता आनंद को बैच की टॉपर घोषित किया गया. वहीं सत्र 2022-202 से पीयूष हर्ष को ऑल राउंडर और पूर्णिमा कुमारी को टॉपर का खिताब देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सीआइएमपी के निदेशक प्रो डॉ राणा सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी अलग पहचान स्थापित करने और किसी भी समस्या से निबटने के लिये खुद के वर्जन को अपग्रेड करने के लिए तैयार रहना होगा. विद्यार्थी इस बात का ख्याल रखते हुए आगे बढ़ें कि उन्हें हमेशा अपने बेहतर वर्जन को प्रदर्शित करना है. उन्होंने कहा कि अब इंटेलिजेंस कोशेंट पर नहीं बल्कि टेक्नोलॉजी कोशेंट पर ध्यान देने की आवश्यकता है. विद्यार्थियों को समाज में बदलाव लाने वाले इनोवेटिव समाधान तैयार करने वाला मार्ग तैयार करने पर फोकस करना होगा. वहीं संस्थान की समन्वयक डॉ जीके मूर्ति कोठापल्ली ने कहा कि हमेशा बड़े सपने देखें, क्योंंकि आपकी सोच ही आपकी वास्तविकता बनाती है. समारोह के अंत में संस्थान के सहायक प्रो डॉ रंजीत तिवारी ने कहा कि संस्थान में सीखे गये मूल्यों और पाठों को याद रखें.

सम्मान पाकर विद्यार्थियों के खिले चेहरे, शिक्षकों और अभिभावकों को दिया श्रेय

– दो साल तक तारत्मय के साथ पढ़ाई करती रही और परीक्षा में भी बेहतर प्रदर्शन किया. यही वजह है कि मुझे आज यह सम्मान मिला है. मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देती हूं. फिलहाल मैं आइसीआइसीआइ बैंक में यूसी मैनेजर के रूप में कार्यरत हूं

पूर्णिमा कुमारी

मैंने पढ़ाई में बेहतर करने के साथ ही कॉलेज की ओर से आयोजित की जाने वाली विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में भी बेहतर प्रदर्शन किया यही वजह है कि मुझे आज यह सम्मान मिला. शिक्षकों और अभिभावकों के सपोर्ट के बिना यह संभव नहीं था

अमृता आनंदB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Prabhat Khabar News Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar News Desk

यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
कैंपस : खुद के बेहतर वर्जन को प्रदर्शित करने की करें कोशिश