स्वतंत्र जांच समिति का गठन कर नीट छात्रा के मौत मामले की जांच हो : एआइएसएफ
17 Jan, 2026 8:34 pm
विज्ञापन

पटना स्थित शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रह रही नीट की छात्रा के साथ हुई घटना के विरोध में एआइएसएफ ने पटना विश्वविद्यालय के गेट के सामने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया
विज्ञापन
संवाददाता, पटना
पटना स्थित शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रह रही नीट की छात्रा के साथ हुई घटना के विरोध में एआइएसएफ ने पटना विश्वविद्यालय के गेट के सामने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. इससे पहले छात्रों ने दरभंगा हाउस से प्रतिरोध मार्च निकाला और विश्वविद्यालय के सामने प्रदर्शन किया, जिसकी अध्यक्षता संगठन के पटना जिला सचिव मीर सैफ अली ने की. उन्होंने कहा कि जब पटना जिले में ही छात्राएं सुरक्षित नहीं हैं, तो राज्य के अन्य जिलों की स्थिति और भी बदतर होगी. राज्य अध्यक्ष सुधीर कुमार ने कहा कि हमारा संगठन जहानाबाद की उस छात्रा को निष्पक्ष न्याय दिलाने की मांग करता है. उन्होंने जघन्य अपराध में शामिल दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की. पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विश्वजीत कुमार ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में हॉस्टल प्रशासन और पटना पुलिस की मिलीभगत स्पष्ट रूप से दिखाई देती है. हम मांग करते हैं कि पटना हाइकोर्ट के किसी पूर्व न्यायाधीश की निगरानी में एक स्वतंत्र जांच समिति का गठन कर पूरे मामले की जांच करायी जाये. प्रतिरोध मार्च में संगठन पटना जिला अध्यक्ष तौसिक आलम, जिला सहसचिव बिट्टू भारद्वाज, अमन कुमार, प्रिंस राज, अफरीदी, मोहम्मद जैद सहित दर्जनों छात्र शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










