ब्लैक लिस्टेड शिक्षकों से नहीं कराया जायेगा कॉपियों का मूल्यांकन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने इंटर परीक्षा 2026 की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य में लगने वाले प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों की औपबंधिक सूची जारी की है.
-बिहार बोर्ड ने जारी की मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों की औपबंधिक सूची
संवाददाता, पटना
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने इंटर परीक्षा 2026 की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य में लगने वाले प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों की औपबंधिक सूची जारी की है. इस सूची से ब्लैक लिस्टेड शिक्षकों को अलग रखा गया है. परीक्षा समिति ने कहा है कि शिक्षकों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र वेबसाइट https://biharboardonline.com पर अपलोड कर दिया गया है. इसके साथ ही परीक्षकों, प्रधान शिक्षकों के औपबंधिक नियुक्ति पत्र की हार्ड कॉपी विद्यालय व महाविद्यालय वार जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को भेजी जा रही है. जहां से शिक्षण संस्थान के प्रधान प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे. परीक्षा समिति ने कहा है कि काली सूची शामिल शिक्षक, स्थानांतरित शिक्षक, मृत शिक्षक, सेवानिवृत्त शिक्षकों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र किसी भी परिस्थिति में जारी नहीं किया जायेगा और न ही मान्य होगा. संबंधित विद्यालय के शिक्षक वेबसाइट से औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त करेंगे. नियुक्ति पत्र में अंकित विवरणी में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर सुधार के लिए इ-मेल से जानकारी देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










