पटना. भाजपा प्रदेश के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने तेजस्वी यादव के भ्रष्टाचार के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस राजद के अध्यक्ष भ्रष्टाचार के मामले में अदालत द्वारा सजायाफ्ता हों, उस पार्टी के ””””युवराज”””” आज दूसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज बिहार में न्याय के साथ विकास करने वाली एनडीए की सरकार है.इसके विकास की तो चर्चा देश और विदेश में हो ही रही है. यहां की कई योजनाओं को अन्य राज्यों ने अपनाया भी है. दानिश इकबाल ने कहा कि राजद के शासनकाल के जंगलराज को आज भी लोग याद कर घबरा जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

