15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनआइओएस डीएलएड धारकों का टीआरइ-2 का रिजल्ट जारी, 1459 सफल घोषित

बीपीएससी ने शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया से 18 माह के डीएलएड कोर्स किये गये अभ्यर्थियों का औपबंधिक रूप से सफल घोषित कर दिया है.

-18 माह के एनआइओएस से डीएलएड करने वाले टीआरइ-2 में शामिल अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी

संवाददाता, पटना

बीपीएससी ने शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया से 18 माह के डीएलएड कोर्स किये गये अभ्यर्थियों का औपबंधिक रूप से सफल घोषित कर दिया है. आयोग ने 10 दिसंबर 2024 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय नयी दिल्ली द्वारा पारित आदेश का अनुपालन करते हुए एनआइओएस से 18 महीने का डीएलएड कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में विज्ञापन संख्या 27/2023, टीआरइ 2.0 के तहत आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा का आधिकारिक परिणाम प्रकाशित कर दिया गया है. यह परिणाम प्राथमिक विद्यालय (कक्षा पहली से पांचवीं) के तीन विषयों और माध्यमिक विद्यालय (छठी से आठवीं कक्षा) के छह विषयों के लिए जारी किया गया है. पहली से पांचवीं तक में कुल 398 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. वहीं, छठी से आठवीं कक्षा में हिंदी में 100, संस्कृत में 65, सोशल साइंस में 233, मैथ व साइंस में 249, उर्दू में 171 और अंग्रेजी में 243 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं. आयोग ने बताया कि अभ्यर्थी अपना परिणाम वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर देख सकते हैं. आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनआइओएस डीएलएड धारक अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी पर स्पष्टता आ गयी है और अब उन्हें नियुक्ति के अवसर मिलेंगे. इससे बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी, जो लंबे समय से इस मुद्दे पर अनिश्चितता का सामना कर रहे थे. गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा टीआरइ 2.0 के परिणाम का इंतजार हजारों अभ्यर्थी कर रहे थे. इस आदेश और परिणाम प्रकाशन से अब शिक्षा विभाग के अधीन प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक बहाली की प्रक्रिया में तेजी आने की संभावना है.

टीआरइ-2.0 में पुन: 1459 शिक्षक अभ्यर्थी सफल

– पहली से पांचवीं कक्षा के लिए 398 अभ्यर्थी सफल

छठी से आठवीं कक्षा में

हिंदी में 100

सोशल साइंस में 233

संस्कृत में 65 मैथ व साइंस में 249

उर्दू में 171

अंग्रेजी में 243

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel