Transfer Posting: बिहार में पहली (TRE-1) और दूसरी (TRE-2) शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के आधार पर चयनित महिला शिक्षकों के लिए एक अहम सूचना सामने आई है. शिक्षा विभाग ने 20 मई तक अंतरजिला स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी करने का निर्णय लिया है. जिन शिक्षकों का स्थानांतरण हो चुका है, उन्हें 20 मई तक स्कूल आवंटित कर दिया जाएगा. इसके साथ ही 21 मई तक हेडमास्टरों की भी पोस्टिंग कर दी जाएगी.
20 मई से पहले जारी होगी लिस्ट
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ के अनुसार, ट्रांसफर की लिस्ट 20 मई से पहले जारी कर दी जाएगी. लगभग 11,500 महिला शिक्षकों के स्थानांतरण की तैयारी चल रही है. जिन शिक्षकों का तबादला होगा, उन्हें पहले एसएमएस के जरिए इसकी सूचना दी जाएगी. इसके बाद वे ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर जाकर देख सकेंगे कि उन्हें किस जिले में भेजा गया है.
1.90 लाख आवेदन प्राप्त हुए
राज्य में TRE-1 और TRE-2 के तहत कुल 1,73,043 शिक्षक नियुक्त हुए हैं, जिनमें 86,243 महिलाएं और 86,794 पुरुष शामिल हैं. एक दिसंबर से 15 दिसंबर 2023 तक विशेष परिस्थितियों वाले शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, जिसमें करीब 1.90 लाख आवेदन प्राप्त हुए. इनकी स्क्रूटिनी राज्य मुख्यालय पर की गई.
18,054 शिक्षकों का दूसरे जिले में हो चुका है ट्रांसफर
अब तक पांच चरणों में कुल 18,054 शिक्षकों का अंतरजिला स्थानांतरण हो चुका है. यह प्रक्रिया क्रमशः पुराने वेतनमान, गंभीर बीमारी, दिव्यांगता, पति-पत्नी की पोस्टिंग और दूरी के आधार पर की गई है.
ALSO READ: Bihar Teacher: STET 2025 को शिक्षा विभाग की तरफ से मिली हरी झंडी, शिक्षक बनने का सपना होगा साकार