24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Transfer Posting: ट्रांसफर का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए Good News, 20 मई तक मिल जाएगा मनचाहा स्कूल!

Transfer Posting: बिहार में टीआरई-वन और टीआरई-टू के तहत नियुक्त महिला शिक्षकों का अंतरजिला स्थानांतरण 20 मई तक पूरा होगा. शिक्षा विभाग जल्द सूची जारी करेगा. एसएमएस से सूचना मिलेगी और पोर्टल पर विवरण देखा जा सकेगा. अब तक 18,054 शिक्षकों का स्थानांतरण हो चुका है. पढ़ें पूरी खबर…

Transfer Posting: बिहार में पहली (TRE-1) और दूसरी (TRE-2) शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के आधार पर चयनित महिला शिक्षकों के लिए एक अहम सूचना सामने आई है. शिक्षा विभाग ने 20 मई तक अंतरजिला स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी करने का निर्णय लिया है. जिन शिक्षकों का स्थानांतरण हो चुका है, उन्हें 20 मई तक स्कूल आवंटित कर दिया जाएगा. इसके साथ ही 21 मई तक हेडमास्टरों की भी पोस्टिंग कर दी जाएगी.

20 मई से पहले जारी होगी लिस्ट

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ के अनुसार, ट्रांसफर की लिस्ट 20 मई से पहले जारी कर दी जाएगी. लगभग 11,500 महिला शिक्षकों के स्थानांतरण की तैयारी चल रही है. जिन शिक्षकों का तबादला होगा, उन्हें पहले एसएमएस के जरिए इसकी सूचना दी जाएगी. इसके बाद वे ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर जाकर देख सकेंगे कि उन्हें किस जिले में भेजा गया है.

1.90 लाख आवेदन प्राप्त हुए

राज्य में TRE-1 और TRE-2 के तहत कुल 1,73,043 शिक्षक नियुक्त हुए हैं, जिनमें 86,243 महिलाएं और 86,794 पुरुष शामिल हैं. एक दिसंबर से 15 दिसंबर 2023 तक विशेष परिस्थितियों वाले शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, जिसमें करीब 1.90 लाख आवेदन प्राप्त हुए. इनकी स्क्रूटिनी राज्य मुख्यालय पर की गई.

18,054 शिक्षकों का दूसरे जिले में हो चुका है ट्रांसफर

अब तक पांच चरणों में कुल 18,054 शिक्षकों का अंतरजिला स्थानांतरण हो चुका है. यह प्रक्रिया क्रमशः पुराने वेतनमान, गंभीर बीमारी, दिव्यांगता, पति-पत्नी की पोस्टिंग और दूरी के आधार पर की गई है.

ALSO READ: Bihar Teacher: STET 2025 को शिक्षा विभाग की तरफ से मिली हरी झंडी, शिक्षक बनने का सपना होगा साकार

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel