28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जून के अंतिम दिन बिहार में चली तबादला एक्सप्रेस, 550 से अधिक अधिकारियों का ट्रांसफर

transfer officer in bihar news: बिहार सरकार के विभिन्न महकमों में बुधवार को साढ़े पांच सौ से अधिक पदों पर तबादले किये गये. जून महीने के अंतिम दिन हुए इस तबादले में पैरवी की भी खूब जोर रहा. सर्वाधिक 183 अंचलों में नये अंचलाधिकारी तैनात किये गये हैं. 17 एमवीआइ, 1 डीसीएलआर, जल संसाधन विभाग में 169 इंजीनियर, 36 बंदोबस्त पदाधिकारी, आठ चकबंदी पदाधिकारी और पीएचइडी में विभिन्न श्रेणी के 114 इंजीनियरों का तबादला हुआ है.

बिहार सरकार के विभिन्न महकमों में बुधवार को साढ़े पांच सौ से अधिक पदों पर तबादले किये गये. जून महीने के अंतिम दिन हुए इस तबादले में पैरवी की भी खूब जोर रहा. सर्वाधिक 183 अंचलों में नये अंचलाधिकारी तैनात किये गये हैं. 17 एमवीआइ, 1 डीसीएलआर, जल संसाधन विभाग में 169 इंजीनियर, 36 बंदोबस्त पदाधिकारी, आठ चकबंदी पदाधिकारी और पीएचइडी में विभिन्न श्रेणी के 114 इंजीनियरों का तबादला हुआ है.

पटना के बाढ़, मसौढ़ी समेत 17 अनुमंडलों में डीसीएलआर बदले गये- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुधवार को राज्यभर के 17 अनुमंडल में भूमि सुधार उप समाहर्ता (डीसीएलआर) के पद पर तैनात बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है. स्थानांतरित किये गये सभी अधिकारियों को दूसरे जिला में डीसीएलआर बनाया गया है. पटना जिला से तीन अधिकारियों को हटाया गया है. इनकी जगह दूर दराज के जिलों में तैनात अधिकारियों को तैनाती मिली है. सभी अधिकारियों को 10 जुलाई से पहले नयी तैनाती वाले अनुमंडल में प्रभार लेने के आदेश दिये गये हैं.

पटना जिला के मसौढ़ी अनुमंडल में डीसीएलआर मोहम्मद जफर हसन को रजौली नवादा, प्रभात कुमार को बक्सर के सदर से नालंदा, संजय कुमार को शेखपुरा सदर से राजगीर नालंदा, स्वप्निल को मुजफ्फरपुर पूर्वी से हाजीपुर सदर, अखिलेश कुमार को पटना सिटी से सोनपुर, इफ्तेखार अहमद को राजगीर नालंदा से रोसड़ा समस्तीपुर, विमल कुमार सिंह को रजौली नवादा से शेखपुरा सदर, गोपाल कुमार को मधेपुरा सदर से सासाराम सदर, जयचंद यादव को रोसड़ा समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर पूर्वी, शिवरंजन को सोनपुर सारण से पटना सिटी का भूमि सुधार उप समाहर्ता बनाया गया है.

इसके साथ ही संजय कुमार सिवान सदर से मसौढ़ी पटना, अनिल कुमार आर्य को तेघड़ा बेगूसराय से बाढ़ पटना, कुमार प्रशांत को बिहार शरीफ नालंदा से नरकटियागंज पश्चिमी चंपारण, यहां तैनात अजय कुमार सिंह को सदर सिवान, कलीमउद्दीन अहमद को पटना के बाढ़ से सदर मधेपुरा, मनोज कुमार को हाजीपुर सदर से तेघड़ा बेगूसराय और प्रेम कान्त सूर्य को सासाराम सदर से हटाकर बक्सर जिला के सदर अनुमंडल में डीसीएलआर बनाया गया है.

पीएचइडी में 116 हुए तबादले- पीएचइडी में कार्यपालक अभियंता 47, सहायक अभियंता 68 व अधीक्षण अभियंता एक का तबादला किया गया है. विभाग ने इस संबंध में नोटिफिकेशन निकाला है. इन सभी को जल्द से जल्द स्थानांतरित जिलों में जाकर पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: बिहार में खत्म होंगे एएसपी ऑपरेशन के पद, नक्सलमुक्त हुए जिलों में कम होगी पैरामिलिट्री फोर्स की संख्या

Posted By: Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें