-डीएवी बीएसइबी में खेल प्रतियोगिता आयोजित संवाददाता, पटना डीएवी बीएसइबी में गुरुवार को राष्ट्रीय खेलकूद (जोनल मीट) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. पहले दिन क्रिकेट, शॉटपुट, हाइ जंप, लिफ्टिंग जैसे खेलों का आयोजन हुआ. पहले दिन की प्रतिस्पर्धा बहुत रोमांचक रही. कुछ प्रतियोगिताएं स्कूल परिसर में तो कुछ ऊर्जा स्टेडियम और बिजली बोर्ड के वॉलीबॉल मैदान में बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इससे पहले बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह सीइओ रवींद्रण शंकरन ने अपने संबोधन में कहा कि डीएवी के खिलाड़ी देश के लिए मेडल जीतने की प्रतिभा रखते हैं. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी बेहतर करें, इसके लिए पाटलिपुत्र खेल परिसर में दो सप्ताह का मुफ्त प्रशिक्षण शिविर लगाया जायेगा. मौके पर डीएवी पब्लिक स्कूल्स बिहार प्रक्षेत्र ‘ए’ के क्षेत्रीय अधिकारी (आरओ) एसके झा, मेजबान प्राचार्य और प्रक्षेत्र ‘के’ के आरओ एसी झा, राष्ट्रीय खेलकूद के क्षेत्रीय समन्वयक प्रक्षेत्र ‘एच’ के आरओ रामाशीष राय और प्रक्षेत्र ‘एच’ के आरओ वी आनंद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. इसके बाद राष्ट्रीय खेल के ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस प्रतियोगिता में चार प्रक्षेत्र के 55 डीएवी विद्यालयों के लगभग 1400 प्रतिभागी बच्चे शामिल हो रहे हैं. इसमें जीतने वाले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे. 5100 का पुरस्कार मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

