20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल ने पटना जिले में नौ हजार करोड़ का लेनदेन किया प्रभावित, 30 हजार से ज्यादा बैंककर्मी हड़ताल पर रहे

श्रमिक संगठनों की हड़ताल के कारण पटना जिले में नौ हजार करोड़ से अधिक का लेनदेन प्रभावित हुआ. इसमें बैंक की हिस्सेदारी सात हजार करोड़ की रही. इसके अलावा दो हजार करोड़ बीमा, डाक और बीएसएनएल का रहा है. इधर, हड़ताल के कारण राज्य में बैंक की पांच हजार से ज्यादा शाखाओं के कामकाज ठप रहे और लगभग 50 हजार करोड़ के नगद व चेक क्लियरिंग लेनदेन प्रभावित हुए.

श्रमिक संगठनों की हड़ताल के कारण पटना जिले में नौ हजार करोड़ से अधिक का लेनदेन प्रभावित हुआ. इसमें बैंक की हिस्सेदारी सात हजार करोड़ की रही. इसके अलावा दो हजार करोड़ बीमा, डाक और बीएसएनएल का रहा है. इधर, हड़ताल के कारण राज्य में बैंक की पांच हजार से ज्यादा शाखाओं के कामकाज ठप रहे और लगभग 50 हजार करोड़ के नगद व चेक क्लियरिंग लेनदेन प्रभावित हुए.

30 हजार से ज्यादा बैंककर्मी हड़ताल पर रहे

हड़ताल को ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी और बिहार स्टेट कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष डॉ कुमार अरविंद ने पूरी तरह सफल बताया. व्यावसायिक बैंकों और ग्रामीण बैंक के 30 हजार से ज्यादा बैंककर्मी हड़ताल पर रहे. इन्होंने दावा किया कि दोपहर तक बैंकों के अधिकांश एटीएम खाली हो गये थे. पटना में बैंककर्मियों ने अपने अपने प्रशासनिक कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया. लेकिन, कई निजी बैंकों की शाखाएं प्रदर्शनकारियों के जाने के बाद खुल गयीं. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के प्रधान कार्यालय के समक्ष ऑफिसर फेडरेशन के महासचिव नदीम अख्तर के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ. हड़ताल का आह्वान ऑल इंडिया बैंक इम्पलॉइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन, बैंक इम्पलॉइज फेडरेशन और यूनाइटेड फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियन किया था. स्टेट बैंक का यूनियन ऑयबोक, एनसीबीइ और भारतीय मजदूर संघ का बैंक यूनियन नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स ने नैतिक समर्थन किया था.

Also Read: बालू के अवैध खनन करने वालों पर पटना डीएम ने शुरू की कार्रवाई, नदी क्षेत्र की छापेमारी में हुई गिरफ्तारी
जीवन बीमा, बीएसएनएल और डाक कर्मचारी भी रहे हड़ताल पर

हड़ताल में भारतीय जीवन बीमा निगम और जेनरल बीमा कंपनियों के लगभग बीस हजार से अधिक कर्मचारी शामिल हुए. इससे सभी कार्यालयों में ताले लटके रहे और लगभग 12 हजार करोड़ का लेनदेन प्रभावित हुआ. संचार सदन परिसर में बीएसएनएल इम्पलॉइज यूनियन के सदस्यों ने धरना और प्रदर्शन किया. हड़ताल में बीएसएनएल के 600 से अधिक कर्मचारी शामिल हुए. वहीं, पटना जिले में लगभग 100 कर्मचारी हड़ताल में शामिल हुए. बीएसएनएल कार्यालय में सामान्य दिनों की तरह कामकाज हुए. प्रदर्शन में यूनियन के सर्किल सचिव बैकुंठ प्रसाद सिंह, सुभाष, एन के श्रीवास्तव आदि शामिल थे. डाक कर्मचारियों ने पटना जीपीओ परिसर में अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ पोस्टमैन और ग्रुप डी के कर्मचारी हड़ताल पर रहे. इससे डाक वितरण सहित अन्य कार्य प्रभावित हुआ.

ये श्रमिक संगठन हड़ताल में हुए शामिल

इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक), ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक), हिंद मजदूर सभा (एचएमएस), सेंटर फार इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू), ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (एआईयूटीयूसी), ट्रेड यूनियन को-ऑर्डिनेशन सेंटर (टीयूसीसी), सेल्फ-एम्प्लॉइड वूमेन्स एसोसिएशन (सेवा), ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस (एआइसीसीटीयू), लेबर प्रोग्रेसिव फेडरेशन (एलपीएफ) और यूनाइटेड ट्रेड यूनियन कांग्रेस (यूटीयूसी).

Posted by : Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें