कैंपस : एकल मॉडल के जरिये साइकोलॉजी के सिद्धांत के बारे में बताया

जेडी वीमेंस कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है.
संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इसके तीसरे दिन मनोविज्ञान विभाग काउंसलिंग सेल और लायंस इंटरनेशनल क्लब पटना फेमिना ने संयुक्त रूप से मॉडल प्रदर्शनी और मनोवैज्ञानिक परीक्षण का सत्र रखा. मॉडल प्रदर्शनी का उद्घाटन प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने किया. इस अवसर पर प्राचार्या ने नकारात्मक भावों को दर्शाते हुए गुब्बारे के गुच्छे को हवा में उड़ाया, जो नकारात्मक भावों से मुक्ति को दर्शाता है. साथ ही शिक्षिकाओं और छात्राओं ने नकारात्मक विचारों से मुक्ति व सकारात्मक सोच की ओर बढ़ने की शपथ ली. मॉडल प्रदर्शनी में कुल आठ एकल मॉडल तैयार किये गये. छात्राओं ने सीखने के सिद्धांत, मस्तिष्क के कार्य, साइकोलॉजी का इतिहास और आवश्यकता अनुक्रम मास लॉ के सिद्धांत पर अपने मॉडल की प्रस्तुति दी. इस कार्यक्रम में प्रो मालिनी वर्मा, डॉ ब्रजबाला साह, डॉ सुमिता सिंह, डॉ मधु के अलावा छात्राएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










