संवाददाता, पटना
सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण लगातार जारी है. इस दौरान आदेश जारी हुआ है कि निरीक्षण में लगे अधिकारियों को कम-से-कम तीन विद्यालयों का निरीक्षण करना होगा. निरीक्षण के क्रम में वर्ग जाकर बच्चों से बातचीत करनी होगी. बातचीत के बाद जो भी समस्याएं हैं, उसे दूर करने का प्रयास निरीक्षण पदाधिकारी करेंगे. पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी को नियमित रूप से प्रत्येक दिन कम-से-कम तीन विद्यालयों का निरीक्षण करने का आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने कहा कि संबंधित वर्ग शिक्षक से पूछताछ कर अध्ययन-अध्यायपन के बारे में जानकारी लेंगे. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के क्रम में विद्यालयों का निरीक्षण किया जाना अति आवश्यक है. निरीक्षण अधिकारी वैसे विद्यालयों में जायेंगे, जिनका अब तक निरीक्षण नहीं हुआ है.मध्याह्न भोजन वाले प्रपत्र पर हस्ताक्षर हो रहा है या नहीं, यह देखना होगा
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा है कि किसी विद्यालय का कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर शिकायत हुआ हो, तो निरीक्षण अधिकारी उस विद्यालय का निरीक्षण प्राथमिकता के तौर पर करेंगे. निरीक्षण के क्रम में दिये गये प्रपत्र में आवश्यक रूप से मंतव्य भी देना होगा. साथ ही विद्यालय में पायी गयी कमियों का निराकरण यथाशीघ्र करेंगे. विद्यालय और वर्ग में किसी तरह की समस्या या परेशानी हो तो सुझाव भी देंगे. विद्यालय में नियमित रूप से कितने बच्चों की उपस्थिति है और कितने बच्चे मध्याह्न भोजन कर रहे हैं, प्रपत्र में जिक्र करेंगे. मध्याह्न भोजन करने वाले प्रपत्र पर प्रधानाध्यापक के अलावा विद्यालय के शिक्षक हस्ताक्षर कर रहे हैं या नहीं यह भी देखना होगा. कितने बच्चों ने मध्याह्न भोजन किया, स्कूल को दिये प्रपत्र पर प्रधानाध्यापक के अलावा शिक्षकों का हस्ताक्षर होना आवश्यक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है