24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एटीएम कार्ड बदल ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन धराये

रूपसपुर पुलिस ने एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन सरगना को गिरफ्तार किया है.

प्रतिनिघि, दानापुर रूपसपुर पुलिस ने एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन सरगना को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों के पास सात एटीएम कार्ड, 15 हजार नगद, दो बाइक, छह मोबाइल, एक पिलास व दो घड़ी बरामद की गयी है. गिरफ्तार रवि उर्फ अभिराज, शकुंतलम नगर, नवादा, गोपाल कुमार पचाढा, हिसुआ नवादा व चंदन कुमार रजौधा टोला मखदुमपुर, फतेहपुर गया के निवासी है. एएसपी भानू प्रताप सिंह ने रविवार को रूपसपुर थाने में पत्रकारों को बताया कि 21 अक्टूबर 24 को आरपीएस मोड़ स्थित यूनियन बैंक से पैसा निकासी के दौरान एटीएम मशीन में फेवीक्विक लगा एटीएम कार्ड को फंसा गिरोह ने 18 हजार रुपये अवैध निकासी कर ली थी. इस संबंध में सीतामढ़ी के मेजरगंज के हलीलपुर डुमरीकला निवासी अभिजीत कुमार ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया था. एएसपी ने बताया कि सिटी एसपी पश्चिम के निर्देश पर एएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी. टीम ने अनुसंधान के आधार पर गिरोह के तीन सरगना को गिरफ्तार किया है. एएसपी ने बताया कि गिरोह अंतरराज्यीय रैकेट के सक्रिय सदस्य हैं. इनके नेटवर्क में 20 से अधिक शामिल हैं. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि एटीएम की लाइन में खड़े बुजुर्ग व महिलाओं से मदद करने के नाम पर एटीएम कार्ड बदल दूसरा दे देते थे और कार्ड से रुपये की निकासी कर लेते थे. अपराधी इतने शातिर थे कि जिस कंपनी का एटीएम कार्ड बुजुर्ग व महिलाओं से लेते थे, उसी बैंक का दूसरा एटीएम कार्ड उन्हें तुरंत दे देते थे. उन्होंने बताया कि एटीएम मशीन में फेवीक्विक लगा देते हैं. इससे एटीएम कार्ड फंस जाता है और बाद में पिलास से निकाल लेते हैं. सरगना दूसरे राज्यों में भी कई लोगों का एटीएम कार्ड बदल रुपये की निकासी की है. गिरफ्तार रवि पर रूपसपुर, कंकडबाग, गर्दनीबाग थानों में मामला दर्ज हैं, चंदन पर रूपसपुर, रामपुर गर्दनीबाग, सिविल लाइन और गोपाल पर रूपसपुर व गर्दनीबाग थाने में मामले दर्ज हैं. छापेमारी में थानाध्यक्ष रणविजय कुमार, पुअनि प्रमोद कुमार , पुअनि नवीन कुमार आदि शामिल थे.ऑटो लिफ्टर गैंग के दो बदमाश हुए गिरफ्तार दानापुर. खगौल पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार के पास से एक ऑटो व 100 रुपये नकद बरामद किये हैं. गिरफ्तार विशाल कुमार माधोपुर शाहपुर व विष्णु कुमार दाउदपुर शाहपुर निवासी है. एएसपी भानू प्रताप सिंह ने रूपसपुर थाना में बताया कि शनिवार की शाम में अगबिल कोरमा शेखपुरा निवासी बंजरगी कुमार ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया था कि दानापुर स्टेशन से सवार होकर दानापुर की ओर जा रहे थे. ददन हांडी के पास ऑटो सवार तीन बदमाशों ने मारपीट कर रुपये छीन लिये हैं. एएसपी ने थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर दो घंटे अंदर गिरोह को दानापुर स्टेशन के पास से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार विशाल हत्या के मामले में जेल जा चुका है और विष्णु रंगदारी मामले में जेल जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel