11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस रेलखंड पर बिछेगी तीसरी रेलवे लाइन, यात्रियों को अब नहीं करना होगा ट्रेन का इंतजार

Bihar News: पूर्व रेलवे के जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर तीसरी लाइन बिछाने की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है. इस परियोजना से जहां मालगाड़ियों को डेडीकेटेड ट्रैक मिलेगा, वहीं यात्री ट्रेनों की समयपालन क्षमता भी बेहतर होगी.

Bihar News: पूर्व रेलवे के महत्वपूर्ण रेलखंड जमालपुर-भागलपुर पर तीसरी रेल लाइन बिछाने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. लंबे समय से यात्री और मालगाड़ी दोनों के परिचालन में आ रही दिक्कतों को देखते हुए इस प्रोजेक्ट को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा गया है. सर्वे का काम पहले ही पूरा हो चुका है और अब कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

सिंगल लाइन से शुरू हुई थी कहानी

जमालपुर और रतनपुर के बीच पहले केवल एक ही सुरंग थी, जिससे अप और डाउन दोनों दिशाओं में ट्रेनों का परिचालन होता था. वर्ष 2019 में दूसरी सुरंग की खुदाई शुरू हुई और 2022 में उसे चालू कर दिया गया. इसके बाद इस खंड पर ट्रेनों की संख्या और रफ्तार दोनों में इजाफा हुआ. बावजूद इसके, दो पटरियों पर रोजाना तीन दर्जन जोड़ी यात्री और मालगाड़ियों का दबाव बना रहता है. नतीजा यह होता है कि कहीं यात्री ट्रेनों को रोकना पड़ता है, तो कहीं मालगाड़ियों को.

मालगाड़ियों को मिलेगा डेडीकेटेड ट्रैक

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्री ट्रेनों की तुलना में सबसे ज्यादा राजस्व मालगाड़ियों से प्राप्त होता है. फिलहाल ईसीएल राजमहल से निकलने वाले कोयले के रैक उत्तर बिहार तक पहुंचने में काफी देर कर जाते हैं. तीसरी लाइन बिछने के बाद मालगाड़ियों के लिए डेडीकेटेड ट्रैक उपलब्ध होगा. वर्तमान में जहां मालगाड़ियों की औसत गति 10–15 किमी प्रतिघंटा है, वहीं नई लाइन के बाद यह 50–60 किमी प्रतिघंटा तक बढ़ जाएगी.

यात्रियों को भी होगा फायदा

तीसरी लाइन बनने से न सिर्फ मालगाड़ियों की गति बढ़ेगी, बल्कि यात्री ट्रेनों की समयपालन क्षमता भी सुधरेगी. अभी कई बार मालगाड़ियों के कारण पैसेंजर ट्रेनें विलंबित हो जाती हैं. अतिरिक्त पटरी के बाद यह समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी. समय पर ट्रेन चलने से रेलवे के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी और यात्रियों का भरोसा और मजबूत होगा.

Also Read: बिहार के इन जिलों में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के पार, कई गांव डूबे…

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel