संवाददाता, पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक समाचार एजेंसी को दिये बयान में अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव पर जबरदस्त हमला किया है. पहली बार उन्होंने अपने बड़े भाई पर बोला है. एक समाचार एजेंसी को दिये बयान में तेजस्वी यादव ने कहा है कि वह (तेज प्रताप यादव) हर चुनाव में हमारी पार्टी के प्रत्याशी को ही हराने में लग जाते हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में ऐसा देखा गया. तेजस्वी ने कहा कि अगर किसी से लगाव हो जाता है, तो वह अपनी ही पार्टी के खिलाफ प्रचार में लग जाते हैं. संबंधित व्यक्ति को ही लेकर घूमने लगेंगे. एक सवाल के तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके बारे में फेसबुक आदि पर कुछ विवादास्पद हो गया था. इसलिए पार्टी को कठोर निर्णय लेना पड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

